Kartik Aaryan bhool bhulaiyaa 3 box office success over singam again:कार्तिक आर्यन ने अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया। जब से यह पोस्ट शेयर किया गया तब से यह चर्चा का विषय बन गया के आखिर ये कैसे हुआ। दरसल इस पोस्ट में कार्तिक ने बताया के भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ड वाइड 408.52 करोड़ रूपये कमा लिये है।
भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी रेस को जीता है क्युकी इसके सामने खड़ी थी,अजय देवगन की सिंघम अगेन, रोहित शेट्टी को ओवर कॉन्फिडेंस था के ये फिल्म भूल भुलैया 3 से कही आगे खड़ी होती दिखेगी। पर दर्शको ने भूल भुलैया 3 पर अपना भरोसा जताया और इसे बॉक्स ऑफिस पर भारी जीत दिलायी।
यह भी कहा जा सकता है के ये भूल भुलैया 3 की एक ऐतिहासिक जीत है,क्युकी भूल भुलैया 3 अपनी फ्रेंचाइजी की अभी तक की सबसे ज़ादा कमायी करने वाली फिल्म बन गयी है।
सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इंडिया नेट कलेक्शन 242 करोड़
वर्डवाइड कलेक्शन 366 करोड़
ओवरसीज कलेक्शन 75 करोड़
इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 290.45 करोड़
सिंघम अगेन का अब तक टोटल कलेक्शन है 366 करोड़,पर फिल्म का बजट और बड़ी स्टार कास्ट होने की वजह से ये फिल्म कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से पीछे रह गयी। कार्तिक आर्यन ने वो कर दिखाया जिसका किसी को भी अंदाज़ा नहीं था।
pic credit instagram kartikaaryan
भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इंडिया नेट कलेक्शन 250.10 करोड़
वर्डवाइड कलेक्शन 377.60 करोड़
ओवरसीज कलेक्शन 78 करोड़
इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 299.60 करोड़
कार्तिक आर्यन अब उन युवा अभिनेताओं की श्रेणी में शामिल हो गए हैं जिसने 400 करोड़ के क्लब में कदम रक्खा है । भूल भुलैया 3 अब ब्लॉकबस्टर फिल्मों की श्रेणी में गिनी जाने लगी है।
फिल्म की फैन फॉलोइंग इतनी बढ़ गई है कि लोग रूह बाबा को देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी संख्या में देखने जाने लगे। इस फिल्म ने अपने बड़े बजट को रिकवर करते हुए बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया और “सिंघम अगेन” पर जीत हासिल की है।
सिंघम में कास्टिंग तो ठीक की गयी थी पर कंटेंट में वो दम नहीं था जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म में होता है। कही न कही देखा जाये तो दर्शको का पहले से ही माइंड सेट था के वो किस फिल्म को सपोर्ट करेंगे। इस फिल्म ने टॉप 20 ब्लॉकबस्टर फिल्म की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
जहा बड़े फिल्म मेकर अपनी फिल्म को थोड़ा सा ही प्रमोट कर के ये सोच कर बैठ गए के हमारे पास तो तगड़ी स्टार कास्ट है वही कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 के रिलीज़ होने के बाद भी 15 से 20 अलग-अलग शहर में फिल्म को प्रमोट कर के ये साबित कर दिया था के ये फिल्म इनके लिये कितनी इम्पोर्टेन्ट है। कार्तिक आर्यन के फैन और आम दर्शक का इस फिल्म को प्यार मिला और अब रिज़ल्ट आपके सामने है।
कैसे निकली सिंघम अगेन से आगे भूल भुलैया 3
सिंघम अगेन से आगे निकलने में सबसे पहले भूल भुलैया 3 का जो प्लस पॉइंट रहा है वो है इसका प्रमोशन और हॉरर कॉमेडी। सभी को पता है के इस टाइम पर लोग हॉरर कॉमेडी फिल्मे देखना बहुत पसंद कर रहे है।
दूसरी बात के ये फिल्म भूल भुलैया की फ्रेंचाइजी है जिसकी फैन फॉलोइंग पहले से ही बनी हुई है। कार्तिक आर्यन के द्वारा फिल्म को खूब प्रमोट किया गया ये भी एक वजह बनी भूल भुलैया 3 के हिट होने की। अभी भी कार्तिक अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 का प्रमोशन करते दिख रहे है जहा सिंघम अगेन ऐसा नहीं कर रही।
भूल भुलैया 3 ने सभी की उम्मीदों को गलत साबित करते हुए दीपावली के रॉकेट की तरह ‘सिंघम अगेन’ को पीछे छोड़ दिया और आगे निकल गई।
Read more
Amaran फिल्म:जाने दिन टाइम ओटीटी प्लेटफार्म
पंजाबी कॉमेडी का धमाका “मियां बीवी राज़ी की करेंगे पाजी”जानिये कैसी है