करीना शाहिद सालो बाद एक बार फिर दिखे साथ, करीना हुई जमकर ट्रोल

by Anam
Kareena and Shahid were seen together again

Kareena and Shahid were seen together again:हाल ही मे राजस्थान क़े जयपुर मे आइफा अवार्ड आयोजित किया गया जिसमे बॉलीवुड इंडस्ट्री क़े बहुत से बड़े सितारे शामिल हुए उन्ही मे से एक थे करीना कपूर और शाहिद कपूर जो एक दूसरे से इतने साल बाद बाते करते दिखे और करीना ने शाहिद को प्यार से गले लगाया जिसके बाद से दोनों चर्चा मे आ गए है।

करीना हुई जमकर ट्रोल

करीना कपूर और शाहिद कई इवेंट और अवार्ड शो मे एक साथ टकरा चुके है पर इन दोनों को आपस मे बात करते हुए कभी नहीं देखा गया पर इस बार आइफा मे जो देखा गया उससे कुछ फैन्स को पुराने दिन याद आ गए तो कुछ ने ट्रॉलिंग शुरू कर दी।

दरअसल विडिओ मे करीना शाहिद को गले लगाती दिखी साथ ही दोनों बातो मे इतने मस्त है मानो आस पास कोई है ही नहीं इस मंज़र को देखने क़े बाद करीना को जमकर ट्रोल किया जाने लगा, वहीँ जहाँ करीना स्टंनिंग लुक मे खुले बालो क़े साथ नज़र आ रहीं है वहीँ शाहिद ऑफ़ वाइट सूट मे अपने डैशिंग लुक से सबको दीवाना कर रहे है।

जब वी मेट से छा गयी थीं यह जोड़ी

करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी बी टाउन की सबसे चर्चित जोड़ीयों मे से एक थीं दोनों एक दूसरे को डेट करते थे और इस बात को उन्होंने कभी छुपा कर नहीं रखा पर अचानक लोगो की नज़र इस रिश्ते को लग गई और दोनों का ब्रेकअप हो गया यह बाद साल 2007 की है जब उनके रिश्ते मे खटास पैदा हो गई थीं और इतने साल बाद अब दोनों को एक साथ देख कर फैन्स हज़म नहीं कर पा रहे।

उस समय इनके ब्रेकअप की अलग अलग वजह बताई गई जिसमे कुछ रिपोर्ट्स क़े मुताबिक करीना किसी को स्टार को छुपकर डेट करने लगी थीं जिसका पता चलते ही शाहिद ने यह रिश्ता तोड़ दिया कुछ रिपोर्ट्स का कहना था की करीना की बहन करिश्मा कपूर को यह रिश्ता स्वीकार नहीं था हालांकि ब्रेकअप की असल वजह कभी सामने नहीं आई।

दो दो बच्चों क़े है माता पिता

हालांकि अब दोनों अपनी अपनी ज़िन्दगी मे खुश है जहाँ एक तरफ करीना ने सैफ अली खान से 16 अक्टूबर 2012 मे शादी की और अब उनके दो बेटे तैमूर अली खान और जे अली खान है वहीँ दूसरी तरफ शाहिद ने 7 जुलाई 2015 को मीरा राजपूत से शादी की और उनके दो बच्चे है जिसमे बेटी मिशा और बेटा जैन है।

READ MORE

Leg Piece Review:जानिए 2000 का नोट कैसे 4 लोगों को जेल पहुंचा सकता है?

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment