Karate girls mx player trailor breakdown:जिस समय से एमएक्स प्लेयर को अमेजॉन ने खरीदा है, तब से एक के बाद एक धमाकेदार शोज़ एमएक्स प्लेयर आए दिन रिलीज करता जा रहा है।
आश्रम और भौकाल जैसी बड़ी-बड़ी वेब सीरीज लाने के बाद अब एमएक्स प्लेयर लेकर आ रहा है एक नई वेब सीरीज जो की गर्ल सेंट्रिक है। जिसका नाम ‘कराटे गर्लस’ है। जिसे एमएक्स प्लेयर पर 13 दिसंबर दिन शुक्रवार की रात 12 बजे रिलीज कर दिया जाएगा।
VIDEO CREDIT Amazon MX Player
क्या है कराटे गर्ल की कहानी-
आज 12 दिसंबर को यानी इस शो के रिलीज से ठीक एक दिन पहले इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसे देखकर लग रहा है। शो में किसी तरह के कराटे कंपटीशन में इसकी नायिका अश्लीशा ठाकुर पार्टिसिपेट करेगी। क्योंकि उसके पिताजी के कराटे स्कूल पर बहुत सारा क़र्ज़ है जिसे चुकाने के लिए पैसा चाहिए और इन पैसों को इकट्ठा करने के लिए वह कंपटीशन में हिस्सा लेगी।
कोमल का कैरेक्टर-
शो में अश्लिशा ठाकुर कोमल के कैरेक्टर में नजर आ रही हैं जिनका किरदार एक स्ट्रांग लड़की का दिखाई दे रहा है। जो कराटे में माहिर है। हालाकि अश्लीशा इससे पहले भी बहुत सारे फेमस किरदारों में नजर आ चुकी हैं। जिन्हें आपने टीवीएफ पिक्चर्स के क्रिएशन में बने शो यह मेरी फैमिली में देखा होगा।
कितने पार्ट होंगे रिलीज-
अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर की पास्ट हिस्ट्री देखी जाए तो इसके अनुसार यह जब भी कोई नया शो अपने प्लेटफार्म पर लेकर आता है। तब उसके सभी एपिसोड को एक साथ लाइव कर देता है। इस तरह से इस बार भी यही अनुमान लगाया जा रहा है कि कल 13 दिसंबर को आने वाले शो कराटे गर्ल्स के सभी पार्ट्स को एक साथ ही रिलीज कर दिया जाएगा।
एमएक्स प्लेयर के शोज क्यों है औरों से बेहतर-
जैसा कि आप जानते हैं इस समय भारत में मौजूद सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अपने यूजर्स से मंथली कुछ ना कुछ चार्ज करते हैं। तो वहीं जब एमएक्स प्लेयर की बात आती है तो यह किसी भी प्रकार का रेंट अपने यूजर से नहीं लेता। क्योंकि यह प्लेटफार्म भारत में बिल्कुल फ्री है।
हालांकि फिलहाल एमएक्स प्लेयर की पहुंच सिर्फ इंडिया तक ही सीमित है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्दी ही आने वाले समय में इसे इंटरनेशनल लेवल पर भी प्रसारित किया जाएगा।
भले ही इसे इस्तेमाल करते वक्त बहुत सारे एड देखने को मिलते हैं जो कई बार आपके एक्सपीरियंस को खराब भी करते हैं। पर फिर भी अगर देखा जाए तो फ्री में प्रीमियम शोज़ को देखना कोई घाटे का सौदा नहीं।
READ MORE
Heartbeats Review:हर्ष बेनीवाल और तसनीम खान की मच अवेटेड वेब सीरीज।