Kapil Sharma Birthday and Upcoming Movie Update:कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा ने अपने फैंस को ईद के मौके पर एक तोहफा दिया। उनकी आगामी फिल्म ‘किस-किस को प्यार करूं 2’ का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने पेश किया गया। कपिल शर्मा आज 44 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 2 अप्रैल 1981 में पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म का फर्स्ट लुक बर्थडे पर ना शेयर करके ईद के मौके पर शेयर किया। चलिए जानते हैं कैसा रहा फिल्म का फर्स्ट लुक और साथ ही उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में भी चर्चा करेंगे।
कॉमेडी के किंग का मिला खिताब:
कपिल शर्मा की फैन फॉलोइंग आज इतनी है कि घर-घर में उनके शोज को पसंद किया जाता है। ‘स्टैंड अप कॉमेडी से लेकर कपिल शर्मा’ शोज तक उनका सफर काफी ज्यादा अनोखा रहा। साल 2007 में उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने जीत भी हासिल की। उनके मजेदार चुटकुले और ग्रेट सेंस ऑफ ह्यूमर ने ऐसा कमाल दिखाया कि एक वक्त आया जब उन्होंने खुद का शो शुरू किया, जिसका नाम था ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’। उनके शो में बड़े-बड़े बॉलीवुड अभिनेता, टीवी स्टार, सिंगर और डायरेक्टर शामिल हुए हैं।
किस-किस को प्यार करूं 2:
कामयाबी और शोहरत के बाद कपिल ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया। साल 2015 में कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस-किस को प्यार करूं’ आई थी, जिसमें वह ऐली अवराम, सिमरन कौर, साईं लोकुर, मंजरी फडणीस जैसी अभिनेत्रियों के साथ नजर आए थे।
फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिली थी, जिसे दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया। और अब कई सालों के बाद कपिल शर्मा इस फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। ‘किस-किस को प्यार करूं 2’ की चर्चा काफी समय से चल रही थी और अब हाल ही में ईद के मौके पर 31 मार्च 2025 को कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस को ईद की बधाई देते हुए फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया। इसके बाद से दर्शकों में इस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई है।
कैसा है फिल्म का फर्स्ट लुक:
कपिल शर्मा ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह सेहरा बांधे दूल्हे के रूप में खड़े हैं और साथ में उनकी दुल्हन घूंघट में है, जिससे फिल्म को लेकर सस्पेंस बरकरार है। फिल्म के पहले पार्ट में कपिल तीन बीवियों और एक गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करते नजर आए थे। अब इस बार कहानी में क्या ट्विस्ट देखने को मिलेगा, यह जानने के लिए दर्शक काफी बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
कौन-कौन से सितारे होंगे फिल्म में शामिल:
बात करें फिल्म की कास्ट की, तो कपिल शर्मा के साथ फिल्म में मनजोत सिंह मुख्य किरदार में होंगे। फिल्म ‘फुकरे’ से मनजोत सिंह ने दर्शकों का जो दिल जीता है, वह आज भी इन्हें स्क्रीन पर देखते ही दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला देता है।
वहीं, अभी फिल्म की एक्ट्रेस का कोई भी खुलासा नहीं हुआ है। फिल्म के पोस्टर में भी कपिल शर्मा के साथ जो लेडी घूंघट में है, उसका चेहरा नहीं दिखाया गया है। तो यह जानने के लिए दर्शकों को फिल्म की अगली अपडेट का इंतजार करना पड़ेगा।
READ MORE
The Family Man Season 3 Release Update:जयदीप अहलावत का विलेन रोल, देखिए इसी साल के अंत में
बैन तोड़कर बॉलीवुड में हुई वापसी,फवाद खान और वाणी कपूर की ‘अबीर गुलाल