इमरान हाशमी जैसा गॉड, जिसे देख कहोगे ‘ओह माई गॉड’

Kaos review

Kaos review in hindi: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए नए टीवी शो ‘काओस‘ जिसके जोनर की बात करें तो यह डार्क कॉमेडी फैंटसी ड्रामा है जिसके टोटल 8 एपिसोड है और इसके हर एक एपिसोड की लेंथ

तकरीबन 1 घंटे की है। इसके कॉन्सेप्ट की बात करें तो यह ग्रीक माइथॉलजी गॉड पर बेस्ड है सरल शब्दों में कहा जाए तो इसमे इंसानों और भगवान के बीच की लड़ाई को काफी फनी ह्यूमर वे में

दिखाया गया है। इस वेब सीरीज को देखते वक्त आपको बॉलीवुड फिल्म “ओ माय गॉड” जैसी वाइब फील हो सकती है।

कलाकार– जेफ गोल्डबर्ग,जेनेट मैक् तीर, डेविड ठेवलिस।
डायरेक्टर- चार्ली कॉवेल।

कहानी- इस वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो इसमें ‘जियुस’ नाम के ग्रीक माईथलॉजी भगवान ‘जेफ गोल्डबर्ग‘ को दिखाया गया है जिसे एक पुरानी भविष्यवाणी के सच होने का डर सताने लगता है

जिसमें 1 तारीख बताई गई थी जिस दिन उस ग्रीक गॉड की सारी शक्तियां खत्म हो जायेंगी जिससे कि वह एक मामूली इंसान बन जाएगा जिसे होने से रोकने के लिए जियूस हर मुमकिन कोशिश करता है।


सीरीज में गॉड के घर को दिखाया जाता है जहां पर एक अलग ही दुनिया होती है और वहां पर जो लोग मरने के बाद भगवान के पास चले जाते हैं उनके फैसले के लिए कोर्ट रूम भी होता है

हालांकि इसमें दिखाए गए भगवान एक अलग ही तरह के होते हैं जैसा कि यह पूरा शो एक इमेजिनरी है तो इसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं। कहानी में दिखाए गए भगवान काफी रंगीन मिजाज के होते हैं

जिनके बहुत सारे बच्चे होते हैं और यह बच्चे धरती पर भी होते हैं इन सभी के पास सुपर नेचुरल पावर्स भी होती हैं। इन सब कहानियों के साथ इस वेब सीरीज में एक और कहानी चल रही होती है जो की

एक कपल की होती है जिनके बीच काफी मन मुटाव होता रहता है एक दिन इसी तरह झगड़े के बाद वाइफ बाहर जाती है और उसका एक रोड एक्सीडेंट हो जाता है और वह मर जाती है

जिसके कारण हस्बैंड बहुत परेशान हो जाता है इस हस्बैंड की परेशानी को देखकर गॉड का ही एक बेटा जो की धरती पर है वह उस आदमी की मदद करने की ठान लेता है और उसकी वाइफ को पाताल

लोक से धरती पर फिर से लाने का वादा करता है जो की बहुत मुश्किल है। उधर वह ग्रीक गॉड धरती पर आकर हर मुमकिन कोशिश करता है जिससे वह भविष्यवाणी सच ना हो सके आगे की कहानी जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी या वेब सीरीज जो की नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध है।

टेक्निकल एस्पेक्ट– सीरीज के बैकग्राउंड म्यूजिक की बात करें तो यह काफी अच्छा है, जिसे हर एक सीन कलरफुल है। इस सीरीज की प्रोडक्शन क्वालिटी की बात करें तो यह अभी टॉप क्वालिटी की है।

खामियां– इस सीरीज में दिखाए गए हर एपिसोड की लेंथ लगभग 1 घंटे की है जो की कहानी के हिसाब से काफी ज्यादा है जोकि इसको देखते वक्त काफी फील होता है जिसे काट छांट कर छोटा किया जा सकता था।

इसकी कहानी की बात करें तो यह काफी खींची गई है क्यों की कहानी में कुछ खास दम नहीं है जो की आप को इंगेज करके नहीं रख पाती।

फाइनल वर्डिकट– अगर आपको ग्रीक माइथॉलजी वाली फिल्में देखना पसंद है तो यह सीरीज आपको खूब एंटरटेन करेगी हालांकि इसके लिए आपको इसे अपना बहुत सारा कीमती समय देना होगा क्योंकि इसकी लेंथ काफी ज्यादा है।

इस वेब सीरीज में बहुत सारे एडल्ट सीन है जिसके कारण आप इसे अपनी फैमिली के साथ बिल्कुल भी नहीं देख सकते।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush