Rishabh Shetty Birthday 2025: कांतारा के ऋषभ शेट्टी मनाएंगे अपना 42व जन्मदिन जाने उनसे जुड़ी कुछ खास बाते

by Anam
Rishabh Shetty Birthday 2025: कांतारा के ऋषभ शेट्टी मनाएंगे अपना 42व जन्मदिन जाने उनसे जुड़ी कुछ खास बाते

7 जुलाई 1983 को जन्मे साउथ एक्टर,निर्माता,निर्देशक और लेखक ऋषभ शेट्टी इस बार अपना 42व जन्मदिन मनाने जा रहे है। इस अभिनेता ने अपनी जिंदगी में कई संघर्ष किए जिसके बाद वह इस मुकाम पर पहुंचे।आज जब भी कांतारा का नाम आता है तो ऋषभ शेट्टी फैंस को याद आ जाते है जिसमें उनके अभिनय के साथ निर्देशन और लेखन की झलक भी देखने को मिली। जानते है उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

ऋषभ शेट्टी का शुरुआती दौर:

ऋषभ शेट्टी पढ़ाई के दौरान बंगलुरू में नाटकों में भाग लिया करते थे जिससे उन्हें अभिनय की बारीकियों को समझने का भी मौका मिलता था। उन्होंने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए काफी संघर्ष किया जिसमें पानी की बोतले बेचना और होटल में काम करना शामिल है। जब फिल्मी दुनिया में उन्होंने कदम रखा तो उन्हें क्लैप बॉय,स्पॉट बॉय और सहायक निर्देशक के रूप में काम मिला जिसे उन्होंने बड़े लगन के साथ किया।

फिल्मी करियर:

ऋषभ शेट्टी की पहली फिल्म बतौर अभिनेता साल 2012 की ‘तुगलक’ थी। इसके बाद वह लूसिया, उली दावरु कान्दते और बेल बॉटम जैसी फिल्मों में नज़र आए। उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म साल 2016 में ‘रिकी’ आई थी। 2016 में उनकी फिल्म ‘किरीक पार्टी’ आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया इसके अलावा भी उन्होंने कई कन्नड़ फिल्मों को निर्देशन दिया।

कांतार से मिली नई पहचान:

साल 2022 की फिल्म ‘कांतार’ ऋषभ शेट्टी के करियर की टर्निंग पॉइंट साबित हुई। यह फिल्म उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि रही जिसमें उन्होंने शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया और साथ ही इस फिल्म का लेखन और निर्देशन भी किया। फिल्म का टोटल बजट केवल 16 करोड़ था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 514 करोड़ से 450 करोड़ की कमाई की और ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

आगामी प्रोजेक्ट:

ऋषभ शेट्टी अब कांतारा के प्रिक्वल कांतारा चैप्टर:1 पर काम कर रहे है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है इस फिल्म को 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज किया जाएगा । वह द प्राइड ऑफ: छत्रपति शिवाजी महाराज फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में नज़र आएंगे इस फिल्म को साल 2027 तक रिलीज किया जाएगा इसके अलावा फिल्म जय हनुमान भी उनके आगामी प्रोजेक्ट में शामिल है।

READ MORE

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ: डेली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Related Post