ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। ये फिल्म कांतारा का सीक्वल नहीं है बल्कि प्रीक्वल है। पहले आई कांतारा फिल्म की कहानी में जो दिखाया गया है, उससे पहले क्या हुआ था, वो यहां पर दिखाया जाएगा। ट्रेंड पंडितों की अगर मानें तो कांतारा 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है। आइए जानते हैं कैसा है यह ट्रेलर और इसमें छिपे हुए कुछ हिडन ट्रुथ।
कांतारा चैप्टर वन रिव्यू
ट्रेलर की शुरुआत में शिवा दिखाया गया है जो कि अभी बच्चा है। शिवा जंगल में एक जगह पर खड़ा होकर सोच रहा है कि आखिर क्यों मेरे पिता इस जगह से गायब हो गए थे और फिर वो लौटकर कभी नहीं आए। इस बात को पहले भाग में नहीं बताया गया था कि जंगल में शिवा के पिता उसी जगह से क्यों गायब हो जाते हैं। हो सकता है इस भाग में डिटेल से दिखाया जाए कि आखिर शिवा के पिता के साथ क्या हुआ था। कांतारा की कहानी ज़मीनी विवाद के इर्द-गिर्द घूमती थी। इस बार कहानी में एक क्रूर शासक है और इस शासक से लड़ते हुए कांतारा के हीरो ऋषभ शेट्टी दिखाई देंगे।
ट्रेलर को देखकर एक बात तो साफ़ ज़ाहिर हो गई है कि इस बार सिनेमैटोग्राफी शानदार और क्लाइमेक्स ऐसा होने वाला है कि आंखें स्क्रीन से हटेंगी नहीं। VFX, एडिटिंग, और विज़ुअली फिल्म शानदार है। कांतारा को दर्शक फिल्म की तरह नहीं बल्कि एक कल्चर की तरह देखते हैं। दिलजीत की आवाज़ इसे और भी शानदार बनाने का काम करती है। एक चीज़ यहां मिस थी, वो ये कि अगर ट्रेलर के अंदर कुछ ऐसा अद्भुत मोड़ देखने को मिलता जो दर्शकों को समझ न आता और इसे देखने के लिए लोग सिनेमाघरों तक खींचे चले आते। ट्रेलर की कटिंग थोड़ी एवरेज सी लगती है। जिस वजह से बहुत से सीन यहां विज़ुअली तो बढ़िया दिखाई देते हैं पर जिस तरह से हिट करना चाहिए, वह हिट नहीं होते हैं।
ट्रेलर के अंदर बहुत सी चीज़ें छिपाई गई हैं। हर एक चीज़ को यहां दिखाया नहीं गया है। अब जब चीज़ों को छिपाना ही था तो इतना बड़ा ट्रेलर दिखाने की ज़रूरत नहीं थी। तीन मिनट के ट्रेलर में जब मेकर बहुत कुछ छिपाने की कोशिश करता है, तब ट्रेलर में बहुत गड़बड़ हो जाती है, जो इसके ट्रेलर में साफ़ दिखाई दे रहा है। ट्रेलर के अंत का सीन बेहतरीन है। अब देखना ये है कि ट्रेलर जैसी ही फिल्म रोमांच से भरी होगी या नहीं, ये तो 2 अक्टूबर को फिल्म रिलीज़ के बाद ही पता लगेगा।
READ MORE
धर्म दलित ऊंच नीच जाती पर आधारित आंखे भर देने वाली Homebound