Kantara Chapter 1 Release Date: 2022 में रिलीज़ हुई ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ भाषा फिल्म कांतारा जिसे ऋषभ शेट्टी ने ही लिखा था और इसका निर्देशन भी किया था होमबले फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी कांतारा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 406.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके खुद को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म की श्रेणी में शामिल किया। इस फिल्म में एक्शन के साथ-साथ आध्यात्मिकता (स्पिरिचुअलिटी) और पौराणिक कथाओं (माइथोलॉजी) का मिश्रण भी देखने को मिलता है। इसका प्लस पॉइंट ऋषभ शेट्टी की अभिनय और इसका क्लाइमेक्स है। यह फिल्म अभी प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध है। आइए जानते हैं कि कांतारा 2 (कांतारा चैप्टर 1) कब रिलीज़ होगी और इस फिल्म से जुड़ी घटनाओं के बारे में।

कांतारा 2 (कांतारा चैप्टर 1) रिलीज़ डेट के बारे में
कांतारा कन्नड़ भाषा में बनी ऋषभ शेट्टी की फिल्म थी जो पहले कन्नड़ भाषा में ही रिलीज़ की गई थी। लेकिन पब्लिक डिमांड को देखते हुए इसे हिंदी डबिंग में भी सिनेमाघरों में उतारा गया। केजीएफ और कांतारा दोनों ही कन्नड़ भाषा की फिल्में हैं और इन्हें होमबले फिल्म्स प्रोडक्शन के द्वारा बनाया गया है। केजीएफ पार्ट 3 की रिलीज़ डेट तो अभी नहीं आई है लेकिन कांतारा 2 की रिलीज़ डेट सामने आ चुकी है जो कि 2 अक्टूबर 2025 है।
कांतारा 2 (कांतारा चैप्टर 1) सिक्वल न होकर प्रीक्वल है
शायद लोगों को ऐसा लग रहा हो कि कांतारा 2 एक सिक्वल है लेकिन ऐसा नहीं है, यह एक प्रीक्वल है। कांतारा में ऋषभ शेट्टी के भीतर जिस देवता के दर्शन हुए थे, अब उसी देवता के बारे में विस्तार से कांतारा 2 (कांतारा चैप्टर 1) में दिखाया जाएगा। पिछली कांतारा फिल्म का बजट 16 करोड़ रुपये था लेकिन इस बार इसका बजट बढ़कर पूरे 100 करोड़ रुपये हो गया है।

कांतारा चैप्टर 1: बनी श्रापित फिल्म
कांतारा चैप्टर 1 का निर्देशन भी ऋषभ शेट्टी के द्वारा ही किया जा रहा है और इस बार पूरी फिल्म देवता पर आधारित है। ऋषभ शेट्टी भी इस बात से वाकिफ हैं कि जिस विषय पर वे काम कर रहे हैं वह थोड़ा जोखिम भरा है और साथ ही कुछ अदृश्य शक्तियों को जगाने का काम भी कर सकता है। कांतारा चैप्टर 1 की शूटिंग शुरू होने से ही कुछ ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिनसे लोगों को लगने लगा है कि इस फिल्म को शायद नहीं बनाना चाहिए।
नवंबर 2024 की बात है, जब कांतारा चैप्टर 1 की शूटिंग के लिए 20 लोगों की बस जा रही थी। यह बस अचानक पलट गई जिसमें कई लोगों को चोट भी आई। यह तो सिर्फ ट्रेलर था फिल्म तो अभी बाकी है। कांतारा चैप्टर 1 से जुड़े एक जूनियर आर्टिस्ट अचानक नदी में गिरकर बह गए।
#KantaraChapter1 roars into cinemas worldwide on October 2nd, 2025.💥💥💥💥 pic.twitter.com/hElDIyrncu
— T2BLive.COM (@T2BLive) July 7, 2025
कुछ लोग मानते हैं कि यह घटना फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी लेकिन मेकर्स ने इससे इनकार करते हुए कहा कि इसका शूटिंग से कोई लेना-देना नहीं है। 2025 की बात है जब एक बार फिर शूटिंग के लिए टीम नाव में बैठकर जा रही थी। तभी अचानक आए तेज बहाव से नाव पूरी तरह पलट गई। नाव के पलटने से ऋषभ शेट्टी और क्रू को चोट तो नहीं आई लेकिन शूटिंग के कैमरे और कुछ उपकरण बह गए।
लोगों का मानना है कि कोई अदृश्य शक्ति अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है वह नहीं चाहती कि पर्दे पर कुछ छिपी सच्चाइयां सामने आएं। इसके साथ ही फिल्म से जुड़े दो अन्य आर्टिस्ट्स की अचानक हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। कांतारा चैप्टर 1 के साथ दुर्घटनाओं का सिलसिला यहीं नहीं रुका। एक तेज तूफान में इसका पूरा सेट उड़ गया था। हॉलीवुड फिल्मों के साथ तो हमने कई बार सुना है कि इस तरह की फिल्मों की शूटिंग में कई तरह की रुकावटें पैदा की गईं लेकिन भारतीय फिल्म में पहली बार ऐसा होता दिख रहा है। मानो ऋषभ शेट्टी ने कुछ ऐसा खोज लिया है जो यह अदृश्य शक्ति नहीं चाहती कि दुनिया के सामने आए।
READ MORE
Mitti Web Series Review: एम एक्स प्लेयर पर बिलकुल फ्री में देखें,पंचायत जैसी एक और सीरीज
D 54: धनुष ने अपनी नई फिल्म ‘डी 54’ की शूटिंग शुरु होने घोषणा की दिखाया फिल्म का पहला पोस्टर