coming on Amazon Prime:अमेज़न प्राइम ने तो मानो अपने फिल्मो का पिटारा सा खोल दिया हो कुछ दिन पहले नेटफिलिक्स ने अपनी आने वाली फिल्मो के बारे में घोसणा की थी उसी श्रेणी में अब अमेज़न प्राइम विडिओ की तरफ से आधिकारिक घोसणा की गयी है अपनी आने वाली फिल्मो के बारे में अमेज़न प्राइम पर इस साल बहुत ज़बरदस्त फिल्मे देखने को मिलने वाली है। आइये देखते है कौन-कौन सी वो चार फिल्मे है जिनका इंतज़ार दर्शको को बेसब्री से है।
कांतारा २
कांतारा का पहला भाग आया और इस फिल्म ने अपनी उम्मीद से ज़ादा पैसा कमाया फिल्म ने अपने देसी भाव से लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर लिया कांतारा फिल्म से ऋषभ शेट्टी ने ये प्रूफ कर दिया के बजट चाहे जितना हो फिल्म का पर फिल्म को हिट कराने के लिए आपके पास एक अच्छी स्टोरी का होना जरुरी होता है कोइमोई के अनुसार कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर 367 करोड़ का कलेक्शन किया था।
अब इस सीरीज की अगली कड़ी कांतारा २ ऋषभ शेट्टी ले कर आरहे है जिसका बजट काफी बड़ा रक्खा गया है कहानी गांव के परिवेश की ही होने वाली है इस फिल्म की शूटिंग को 2023 में शुरू कर दिया गया था और इसको इसी साल रिलीज़ किया जायेगा आप कांतारा २ फिल्म को रिलीज़ के दो महीने के बाद अमेज़न प्राइम विडिओ पर स्ट्रीम होते हुए देख सकते है क्युकी इस फिल्म के राइट्स को अमेज़न प्राइम ने खरीद लिया है।
कंगुवा
कंगुवा फिल्म की अगर बात करे तो इस साल सभी की जुबा पर इसी फिल्म का नाम है ये एक बड़े बजट की फिल्म है कंगुवा फिल्म में हमें एक्टर सूर्या के साथ बॉबी देओल भी दिखाई देने वाले है इस फिल्म को भी हम इसी साल के कुवाटर में देख सकेंगे कंगुवा फिल्म के भी राइट्स को अमेज़न प्राइम ने खरीद लिए है। और कंगुवा फिल्म को भी आप रिलीज़ के 8 सप्ताह के बाद अमेज़न प्राइम पर देख सकेंगे।
तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया
तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया रिलजी हो गयी है और बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रही है शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस फिल्म से लोगो को कोई ख़ास आस नहीं थी पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया के राइट्स को अमेज़न प्राइम ने खरीद लिये है और आप जल्द ही इस फिल्म को अमेज़न पर स्ट्रीम होते हुए देखेंगे।
गेम चेंजर
राम चरण की फिल्म गेम चेंजर जसिको एस शंकर डायरेक्ट कर रहे है फिल्म को सिप्टेम्बर २०२४ में रिलीज़ किया जायेगा इस फिल्म का एक आधिकारिक पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया गया है। ये फिल्म एक एक्शन ड्रामा होने वाली है ये फिल्म एक ईमानदार आई एस ऑफिसर पर आधारित है जो अपनी ईमानदारी से भरषटाचार को खतम करना चाहता है फिल्म में हमें राम के साथ कियारा आडवाणी भी नज़र आएगी इस फिल्म के राइट्स को ऐमज़ॉन प्राइम ने खरीद लिए है।और ये फिल्म अपनी रिलीज़ के 60 दिनों के बाद अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम की जाएगी।
21 March Birthday: इस दिन जन्मे भारत रत्न पाने वाले शहनाई वादक तो दूसरी की आवाज है झनकदार