विष्णु मांचू ने बताया कब तक होगी कन्नप्पा ओटीटी पर रिलीज़

kannappa ott release details

kannappa ott release details:विष्णु मांचू की तेलुगु भाषा फिल्म कन्नप्पा को 27 जून से सिनेमाघरों में तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, और इंग्लिश को मिलाकर 6 भाषाओं में रिलीज किया गया है। मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी कन्नाप्पा की ओटीटी रिलीज के बारे में क्या कहा अभिनेता विष्णु मांचू ने, आइए जानते हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार विष्णु मांचू को एक इवेंट में देखा गया, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म कन्नाप्पा के ओटीटी रिलीज के बारे में जानकारी दी।

कब होगी विष्णु मांचू की फिल्म कन्नाप्पा की ओटीटी रिलीज

इस इवेंट के दौरान अभिनेता विष्णु मांचू ने अपनी फिल्म कन्नाप्पा के ओटीटी रिलीज डेट की जानकारी देते हुए बताया कि इसे वह सिनेमाघरों में रिलीज होने के 10 सप्ताह पूरे करने के बाद ही ओटीटी पर रिलीज करेंगे। विष्णु मांचू ने बताया कि उनकी फिल्म कन्नाप्पा 10 सप्ताह से पहले ओटीटी पर रिलीज नहीं की जाएगी। आमतौर पर साउथ फिल्में ओटीटी पर 4 से 8 सप्ताह में रिलीज होती हैं, पर विष्णु मांचू अपनी फिल्म कन्नाप्पा को 10 सप्ताह के बाद ही ओटीटी पर लाएंगे। कन्नाप्पा को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि इसे संभवतः प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा सकता है। पर ये अभी सिर्फ एक अनुमान है।

क्या होगी कन्नाप्पा की कहानी

कन्नाप्पा एक ऐसे शिकारी लड़के की कहानी है, जिसे भगवान पर भरोसा नहीं होता। आसान भाषा में कहा जाए तो वह नास्तिक है। पर एक दिन जंगल में उसे शिवलिंग मिलता है और वह उस शिवलिंग पर प्रसाद चढ़ाता है। कहानी में आगे दिखाया गया है कि किस तरह से यह शिकारी लड़का, जो नास्तिक था, शिव का बड़ा भक्त बनता है। कन्नाप्पा की कहानी पुराण से ली गई है। फिल्म में जिस तरह से विजुअल और वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है, इसका अच्छा अनुभव सिनेमाघर में ही जाकर लिया जा सकता है। कन्नाप्पा के शुरुआती रिव्यू आने शुरू हो गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि अंत के 30 मिनट का क्लाइमेक्स दर्शकों को सीट से हिलने नहीं देगा। यहां प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार का कैमियो भी देखने को मिलेगा।

विष्णु मांचू की हिंदी डबिंग मूवी

विष्णु मांचू को हिंदी दर्शकों द्वारा बहुत प्यार मिलता रहा है। उनकी कई फिल्में हिंदी डबिंग में उपलब्ध हैं जिनमें गिन्ना भाई, डायनामाइट (Dynamite), हाइपर जैसी फिल्में शामिल हैं। ये फिल्में हिंदी बेल्ट में खास तौर पर पसंद की गई हैं। जिन्हे आसानी से हिंदी डबिंग के साथ यूट्यूब पर देखा जा सकता है।

READ MORE

अपकमिंग K-Drama से जुड़े दो नाम,Lee Do Hyun और Shin Si Ah जैसे कलाकार होंगे शामिल”

‘मां’ फिल्म के लिए काजोल की फीस, जानें”

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts