Kanika mann series Flights attendent webseries hindi review:हंगामा प्ले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई नई वेब सीरीज जिसका नाम फ्लाइट अटेंडेंट है बात करें इस वेब सीरीज की तो इसमें केवल 6 एपिसोड है जिनमें सभी एपिसोड की लेंथ तकरीबन 25 से 30 मिनट की है। इसकी कहानी की बात करें तो ये घरेलू हिंसा पर बेस्ड है। जो की पास्ट और प्रेजेंट दोनों में चलती है।
रिलीज डेट- 14 अगस्त 2024
ओटीटी प्लेटफार्म – हंगामा
कलाकार – कनिका मान, पलक पर्सवानी, अल्तमश फ़राज़, आभास मेहता,सनम जौहर
निर्देशक – साकेत यादव
कहानी- फिल्म की कहानी नेता नगरी पर बेस्ड है जहां एक स्ट्रगलर पालिटिशन जो के सत्ता की चाह में अपनी बीवी को भी कुर्बान कर देता है। इसकी कहानी लीड रोल फ्लाइट अटेंडेंट के पास्ट लाइफपर चलती है,इनका प्रेजेंट देखने में जितना अच्छा लगता है।
पास्ट उतना ही खराब होता है। शक्ति जो की महेंद्र नाम के एक सत्ता के लोभी आदमी से शादी कर बैठती है जिसके बाद महेंद्र शक्ति पर बहुत ज़ुल्म करता है, अपने फायदे के लिए दूसरे मर्दों के पास भेजता है और यहीं नहीं वह शक्ति को एक मर्डर केस में फंसा देता है
जिसके बाद जैसे तैसे वह भाग कर अपनी नहीं जिंदगी की शुरुआत करती है और अपने आपको दुनिया से छुपाने के लिए अपना नाम भी बदल लेती है शक्ति की जिंदगी में सब कुछ अच्छा चल रहा है तभी 7 साल बाद महेंद्र को उसका पता लग जाता है
और वे फिर से शक्ति के पीछे पढ़ जाता है अब शक्ति जिसने अपना नया नाम किनिशा रखा है वह अपने पति महेंदर से क्या बच पायेगी और क्या वह उससे बदला ले पायेगी ये देखने के लिए आपको ये वेबसीरीज देखनी होगी।
खामिया -बात करें इस कहानी की ख़ामियों की तो सीरीज की कहानी अच्छी होने के बावजूद कम बजट वाली सीरीज लग रही थी उसको थोड़ा और अच्छा कर सकते थे। वहीं सीरीज का मुख्य हीरो अल्तमश फ़राज़ को ज्यादा उभार के नहीं लाया गया बल्की सीरीज के विलेन महेंदर पर ज्यादा काम किया गया है।
टेक्निकल एस्पेक्ट – सीरीज का बैकग्राउंड म्यूजिक ठीक-ठाक है बात करे विजुअल सीन की तो वह काफी लो बजट के लग रहे हैं,
फाइनल वर्डिक्ट- बात करें ओवरऑल रिव्यू की तो यह सीरीज वन टाइम वॉच है, वेब सीरीज को इस तरह से प्रेजेंट किया गया है कि यह वेब सीरीज कम टीवी सीरियल ज्यादा लग रही है बात करें सीरीज की स्टोरी की तो स्टोरी काफी अच्छी हैं यह सीरीज देखने में इंटरेस्ट आएगा क्योंकि इस सीरीज में बीच-बीच में काफी सस्पेंस भी रखा गया है
जिस वजह से यह सीरीज आपको बांधे रखेगी पर ये सीरीज भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखे सीरीज में एडल्ट सीन और गालियाँ भी हैं तो ये आप पर डिपेंड करता है कि किसके साथ ये देखनी है और किसके साथ नहीं।वहीं बात करें इस सीरीज के कलाकारों की तो उन्होंने अपना काम ठीक-ठाक किया है।