Kanguva Ott Release:14 नवंबर 2024 को थिएटर्स पर एक तमिल लैंग्वेज की फ़िल्म रिलीज़ की गयी है जिसमे आपको मुख्य भूमिका में सूर्या,जो कि साउथ के बेस्ट एक्टर्स में से एक है देखने को मिलेंगे इनके साथ दिशा पटानी और बॉबी देओल भी नज़र आएंगे।
फ़िल्म की कहानी एक्शन और थ्रीलर सीन्स से भरी हुई है।फ़िल्म के निर्देशक हैं शिवा, जिन्होंने इस फ़िल्म को बनाने में 5 साल का समय लगा दिया है और अब जाकर ये फ़िल्म रिलीज़ हुई है।
फ़िल्म की घोषणा 2019 के अप्रैल महीने में कर दी गई थी।जनवरी 2022 में फिल्म का प्रोडक्शन वर्क ऑन ग्राउंड था।2023 तक फिल्म का शीर्षक भी तय नहीं किया गया था, सूर्या की मुख्य भूमिका वाली ये 42वीं फिल्म है 2023 में जिसका टाइटल कंगुवा रखा गया।
Ott रिलीज़ –
दर्शकों के लिए यह एक मोस्ट अवेटेड फिल्म थी जो काफी लंबे समय के बाद थिएटर्स पर तो रिलीज हो गई है लेकिन अभी इसके ott रिलीज का इंतजार करना फैन्स के लिए बाकी है।
फिल्म की नकारात्मक समीक्षा सामने आने के कारण ज्यादातर दर्शकों ने इस फिल्म को ott पर देखने का मन बना लिया है और थिएटर में जाकर देखना पसंद नहीं कर रहे। जबकि फिल्म में बहुत कुछ ऐसा है जिसके लिए इस फिल्म को थिएटर में जाकर भी देखा जा सकता है।
कब तक होगी ott पर रिलीज़ –
दर्शकों को उम्मीद थी कि इस फिल्म को क्रिसमस पर ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाएगा लेकिन दर्शकों की यह उम्मीद पूरी तरह से टूटती हुई नजर आरही है।जो की ताजा रिपोर्ट सामने आई है उसके अनुसार इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर थियेटर रिलीज के पूरे 8 हफ्ते बाद रिलीज कर दिया जाएगा।
पूरी उम्मीद है कि फिल्म को 15 जनवरी 2025 पोंगल के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जायेगा। 5 साल बाद रिलीज़ हुई इस फ़िल्म के ओटीटी रिलीज़ के लिए फैन्स को अभी 8 हफ्ते तक और इंतेज़ार करना होगा।
कैसी है कंगुवा फ़िल्म?
बात करें अगर फ़िल्म की कहानी की तो इसमें आपको एक ऐसा हीरो देखने को मिलेगा जो बैकवर्ड ट्राइब से आता है, अपने समाज और समाज के लोगों को विरोधियों से बचाने के लिए।कहानी नए समय से होकर पुराने समय तक का सफर पूरा करती है।
फ़िल्म की कहानी आपको दो समय में देखने को मिलेगी एक तो पुराने जमाने में जो 1070 ईसवी से शुरू होती है और दूसरी आज के मॉडर्न समय में।
फ़िल्म की कहानी की शुरुआत कॉमेडी से की जाती है जो आपको बिलकुल भी कॉमेडी न लग कर सिर्फ ड्रामे वाली फीलिंग देगी क्यूंकि जिस तरह का कांसेप्ट फ़िल्म का लिया गया है उसके लिए इस फ़िल्म में इस तरह की कॉमेडी को डालना बिलकुल भी उचित नहीं था।
PIC CREDIT IMDB
फ़िल्म की कहानी शुरू होती है मॉडर्न सूर्या कंगुवा से जिसका कनेक्शन एक छोटे बच्चे के साथ होता है और इस कनेक्शन को दिखाने के लिए सूर्या का करैक्टर कई हज़ार साल पीछे चला जाता है।
आपको शुरुआत में ये फ़िल्म बिलकुल भी अच्छी नहीं लगेगी लेकिन हाँ लास्ट थोड़ा इंगेजिंग है,लास्ट में एक बड़े करैक्टर का कैमिओ दमदार था।
बात करें अगर प्रोडक्शन क्वालिटी की तो बिलकुल भी अच्छी नहीं है। फ़िल्म का vfx, स्क्रीनप्ले, साउंड म्यूजिक सब आपको उबाऊ महसूस होगा। फ़िल्म को मेरी तरफ से 5 में से 2* दिए जाते है।
कितने में बिके कंगुवा ott राइट्स और कहाँ होगी रिलीज़ –
इस बिलो एवरेज जा रही फ़िल्म के ott राइट्स कितने में बिके है ये जानकर आप हैरान रह जायेंगे। आपको बता दें इस मोस्ट अवेटेड फ़िल्म के ott राइट्स
प्राइम वीडियो ने 100 करोड़ में खरीद लिए है और इस फ़िल्म को थिएट्रिकल रिलीज़ के पूरे 8 हफ्ते बाद ott पर रिलीज़ करने के लिए ओनर्स ने सहमति जताई है।
कंगुवा बजट एंड कलेक्शन –
तमिल फिल्मों में रिलीज़ डेट पर सबसे ज़्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली ये चौथी बड़ी फ़िल्म है जिसे 300-350 करोड़ के बजट में बनाया गया है।
इस पैन इंडिया फ़िल्म ने पहले दिन40.2 करोड़ का वर्ल्डवाइड ओपनिंग कलेक्शन किया है। इससे पहले टॉप ओपनिंग कलेक्शन करने वाली तमिल फिल्मों में गोट 104 करोड़,वेट्टययन 68.4 करोड़,इंडियन 2 – 55 करोड़ और अमारा 35 करोड़ कलेक्शन करने वाली फ़िल्में शामिल है।
फ़िल्म की अगर भारत की कुल कमाई की बात करें तो 26 करोड़ के आस पास की है।इस फ़िल्म ने ओपनिंग तो बहुत शानदार की है लेकिन क्या ये बढ़त की और जाएगी ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा।