Kangaroo Movie 2024:खतरनाक कॉटज मे है कातिल या भूत?

kangaroo kannada movie​ free on youtube

kangaroo kannada movie​ free on youtube:साउथ मूवीस के शौकीनों के लिए आ गई है एक हॉरर थ्रिलर सस्पेंस मूवी।फिल्म में मिलने वाला है जबरदस्त थ्रिलर मिस्ट्री जिससे आप पूरी फिल्म में बंधे रहेंगे, यह एक कन्नड़ लैंग्वेज की मूवी है जिसका नाम ‘कंगारू’ है फिल्म का डायरेक्शन ‘किशोर मिगालमने’ ने किया है जो साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर है।

फिल्म के जॉनर की बात करें तो यह फिल्म थ्रिलर कैटेगरी में आती है जिसे देखकर आपकी रूह काँप जाएगी।
इस फिल्म की लेंथ 2 घंटे 20 मिनट की है बात करें फिल्म के किरदारों की तो इस फिल्म में आपको ‘आदित्य मेन’ किरदार में देखने को मिलेंगे इनके साथ ही साथ अश्विनी हसन और ‘रंजनी’ जैसे ब्यूटीफुल कलाकार भी देखने को मिलेंगे।

स्टोरी –

बात करें फिल्म की कहानी की तो इस फिल्म की कहानी एक कॉटेज के इर्द-गिर्द घूमती है जो देखने में काफी ज्यादा डरावनी है वहां के आसपास के लोगों का मानना है कि उस कॉटेज में एक चुड़ैल का वास है, और जो भी उस कॉटेज में जाता है।

वह खतरे में पड़ जाता है और यही नहीं इसी कारण इस कॉटेज में बहुत सारी रहस्यमई मौतें हो रही हैं जिसका पता लगाना काफी मुश्किल हो गया है अब इन रहस्यमई मौतों का पर्दाफाश करना बहुत ही मुश्किल है। आखिर कौन है जो इन सभी को मार रहा है?

वह कोई चुड़ैल है या फिर कोई कातिल और अगर वह कोई चुड़ैल या कातिल है तो क्या वजह है कि वह लोगों को मार रहा है।इन मौतों के होने के बाद इस केस को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन के लिए जिसे दिया गया है, वह एक्टर ‘आदित्य’ हैं।

जो इस फिल्म में इन्वेस्टिगेटर ऑफिसर ‘पृथ्वी’ का किरदार निभा रहे हैं अब यह सब कैसे हो रहा है और इसका पर्दा कैसे फाश होगा यह जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म जोकि अमेजॉन प्राइम पर रिलीज़ कर दी गई है और अगर आप बिना पैसे खर्च किए इसे फ्री में देखना चाहते हैं तो यह फिल्म यूट्यूब पर भी अवेलेबल है।

खामिया –

फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी पटकथा है जो की काफी घीसी पिटी नजर आ रही है जिसे आप इससे पहले भी कई फिल्मों में देख चुके हैं साथ ही हॉरर सीन भी कुछ इस तरह से दिखाए गए हैं जैसे आपको लगेगा यह सीन पहले भी आप देख चुके हैं।

फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी बस ठीक-ठाक ही नजर आ रहा है, फिल्म की लोकेशन वैसे तो हॉरर दिखाई गई है पर इसे और भी ज्यादा अच्छे से प्रेजेंट किया जा सकता था जिससे यह और भी ज्यादा डरावनी लग सकती थी।

अच्छाइयां –

बात करें फिल्म की खूबियों की तो इस फिल्म में सस्पेंस काफी ज्यादा कूट-कूट कर भरा गया है जिस कारण से आप इस फिल्म में एंड तक बने रहेंगे, बात करें कलाकारों की तो उन्होंने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जिससे आप सभी कलाकारों के साथ अटैचमेंट महसूस करेंगे। साथ ही मेन किरदार में नजर आ रहे आदित्य ने भी अपनी पिछली फिल्मों से भी ज्यादा अच्छी एक्टिंग इस फिल्म में की है।

फाइनल वर्डिक्ट –

अगर आपको हॉरर मूवीज पसंद है तो यह फिल्म आप इंजॉय कर सकते हैं फिल्म में हॉरर थ्रिलर के साथ-साथ सस्पेंस और मिस्ट्री भी दिखाई गई है जिसे देखकर आपको काफी मजा आएगा, साथी यह फिल्म आप फैमिली के साथ भी देख सकते हैं क्योंकि इस फिल्म में कोई भी न्यूडिटी नहीं दिखाई गई है,

ओवरऑल फिल्म ठीक-ठाक है अगर आप हल्की-फुल्की हॉरर फिल्मों के शौकीन है तो यह आपके लिए ही है ।
फिल्म के किरदारों में आपस में जो बॉन्डिंग दिखाई गई है उससे आप काफी ज्यादा अटैचमेंट महसूस करेंगे जिस तरह से आदित्य और रंजीनी का रिश्ता दिखाया गया है उसे देखकर अच्छा महसूस करेंगे।

READ MORE

Meet the Spartans movie:एडल्ट और न्यूड सीन इतने की इमरान हाशमी भी शर्मा जाए।

Head Over Heels Episode 11 and 12 Release Date: जानिए क्या होगा अंत, क्या पार्क सेओंग अपने प्यार को बचाने में होगी कामयाब या आएगा कोई नया ट्विस्ट

Paranthu Po OTT:तमिल-केरल रोड ट्रिप बाप-बेटे की भावुक रोड ट्रिप जो आपको रुला देगी जाने किस ओटीटी पर होगी रिलीज़

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts