कोरियन फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा है, क्योंकि मात्र 31 साल की एक बहुत ही टैलेंटेड कोरियन अभिनेत्री कैंसर से लड़ते हुए इस दुनिया से हमेशा के लिए रुखसत हो गई है। 1994 में जन्मी kang seo ha पूरे 31 साल की उम्र में 2025 में देहांत कर गई।इतनी कम एज में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के आगे हार गई और अपने चाहने वालों को अपनी मीठी यादों के साथ छोड़ कर हमेशा के लिए चली गई।
आइये जानते है इनके करियर की बेहतरीन फिल्में और शो जिनके साथ kang seo ha अपने फैंस के दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेंगी।
Kang seo ha के बेहतरीन शोज:
Seonam Girls High School Investigators:
2014 में रिलीज हुआ यह एक मिस्ट्री से भरपूर ड्रामा सीरीज है जिसकी कहानी इसी नाम के एक उपन्यास पर आधारित है। इस सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 14 एपिसोड देखना होंगे। इस शो में Kang seo ha एक विशेष भूमिका निभाती हुई देखने को मिलेंगे जो उनकी बेहतरीन एक्टिंग का एक अच्छा एग्जांपल है।
Assembly
यह कोरियन ड्रामा 2015 में रिलीज किया गया था जिसके टोटल 20 एपिसोड है। कहानी इतनी ज्यादा इंप्रेसिव है कि आईएमडीबी पर असेंबली नाम के इस शो ने 7.3 स्टार की रेटिंग हासिल की है और viki पर 9.2। यह एक लॉ ड्रामा सीरीज है जिसमें Hwang In Hyuk का डायरेक्शन देखने को मिलेगा जिन्होंने kang seo ha (kang yewon) को बहुत बेहतरीन तरीके से प्रेजेंट किया है।
First Love Again
2016 में रिलीज हुई ये एक रोमांस से भरपूर सीरीज है जिसने आईएमडीबी पर 7.9 स्टार की रेटिंग हासिल की है।kang seo ha की एक्टिंग की अच्छा डोज़ आपको इस शो में देखने को मिलेगा। ये शो उनकी खूबसूरत यादों में से एक है। रोमांस से भरपूर यह एक फैमिली मेलोड्रामा है जिसे डायरेक्शन दिया है यून चांग बम ने।शो के टोटल 104 एपिसोड है जिन्हें 28 नवंबर 2016 से 21 अप्रैल 2017 तक स्ट्रीम किया गया था। एपिसोड की ड्यूरेशन 35 मिनट की है।
Through the Waves
2018 में रिलीज हुआ यह एक फैमिली ड्रामा सीरीज है जिसे 12 फरवरी 2018 से लेकर 31 अगस्त 2018 तक केबीएस 2 पर स्ट्रीम किया गया था। शो में मुख्य कलाकार के तौर पर Ah Young, Jang Jae ho, Roh Haeng ha आदि के साथ kang seo ha जैसी बेहतरीन कलाकार भी देखने को मिलेगी। यह शो kang seo ha के एक्टिंग टैलेंट का एक बेहतरीन एग्जांपल पेश करता है।
The Flower In Prison
2016 में रिलीज़ हुआ ये एक हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज है जिसे आईएमडीबी पर 7.3 और viki पर 9.1 स्टार की रेटिंग मिली है। शो का पहला एपिसोड 30 अप्रैल 2016 को रिलीज किया गया था और लास्ट एपिसोड 6 नवंबर 2016 को। हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम एक घंटा 5 मिनट का है जिसमें सपोर्टिंग रोल में kang seo ha जैसी कलाकार देखने को मिलेंगी।
Heart Surgeons
आईएमडीबी पर 7.2 स्टार की रेटिंग वाला यह ड्रामा शो जिसे viki पर 9.4 स्टार की रेटिंग मिली है 2018 में रिलीज किया गया था।इस शो में kang seo ha (kim ye won) Ahn Ji-na का रोल प्ले करती हुई देखने को मिलेगी।इनके फैंस के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है kang seo की यादों को ताज़ा बनाये रखने के लिए।
Nobody Knows
2 मार्च 2020 से 21 अप्रैल 2020 तक स्ट्रीम होने वाला ये शो जिसने कहानी एक ऐसी हाई स्कूल लड़के की देखने को मिलेगी जो अपनी बिल्डिंग के टॉप फ्लोर से नीचे गिर जाता है और फिर कोमा में चला जाता है। अब इसके टीचर और इन्वेस्टिगेटर मिलकर पूरे मामले की जांच करते हैं के आखिर कैसे ये एक्सीडेंट हुआ।एक बहुत ही इंट्रेस्टिंग कहानी को बेहतरीन तरीके से रिप्रेजेंट किया गया है जिसमें kang seo ha, yoon जा यंग का रोल करती हुई देखने को मिलेंगी।
Everything and Everything
2019 में रिलीज हुई ये एक टीवी मिनी सीरीज है जिसके टोटल 4 एपिसोड है। इस टीवी सीरीज में kang seo ha एक टीचर की विशेष भूमिका निभाती हुई देखने को मिलेंगी। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 7.6 स्टार की रेटिंग मिली है।
Kang seo ha मूवी
Mangnaein
Kang seo ha के करियर की अंतिम फिल्म जिसकी रिलीज़ उनकी मौत के बाद होगी। इन्होंने कई टीवी शो में काम किया लेकिन करियर की ये मात्र एक फिल्म है जिसमें इनके साथ मुख्य भूमिका निभाते हुए किम सियोन-हो और पार्क ग्यू-यंग जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
READ MORE
Bigg Boss 19 की कंटेस्टेंट लिस्ट में आया Shraddha Arya का नाम कुंडली भाग्य की प्रीता को दिया गया ऑफर
Maalik hindi 2025 OTT release date : राजकुमार राव मालिक ओटीटी रिलीज डेट