Kanappa Akshay Kumar Debut In Tamil Movie,कन्नप्पा में प्रभास की जगह लॉर्ड शिव की भूमिका निभाएंगे अक्षय

Kanappa Akshay Kumar Debut In Tamil Movie

Kanappa Akshay Kumar Debut In Tamil Movie:बॉलीवुड के खिलाड़ी नंबर वन अक्षय कुमार अब तमिल फिल्मों में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार है। बॉलीवुड के खिलाड़ी और साउथ के सुपर स्टार प्रभास, एक साथ आने वाले है मांचू विष्णु के ड्रीम प्रोजेक्ट कन्नप्पा फिल्म में। इस फिल्म के डायरेक्टर है मुकेश कुमार सिंह जिन्होंने साल 2020 में पहली सिंगल करैक्टर फिल्म “भूतहा” प्रोडूस की थीऔर फिल्म के प्रोडूसर है मोहन बाबू।इस फिल्म से जुड़ी अब तक जितनी जानकारी आयी थी उसके अकॉर्डिंग प्रभास इस फिल्म में भगवान शिव का किरदार और नयनतारा माँ पार्वती के किरदार में नज़र आने वाली थी लेकिन इससे जुड़ी जो अपडेट सामने आयी है वो इस फिल्म के लिए फैन्स का इंट्रेस्ट एक दम डबल करने वाली है।

1- प्रभास के लिए पहले से तय रोल को करेंगे अक्षय कुमार –

कन्नप्पा अक्षय कुमार की तमिल डेब्यू के लिए साउथ के बेहतरीन एक्टर प्रभास ने दी बड़ी क़ुरबानी। इस फिल्म में प्रभास के लिए पहले से भगवान शिव का किरदार तय किया गया था और इनका साथ देने के लिए लीड रोल फीमेल करैक्टर के लिए नयनतारा जैसी बेहतरीन एक्ट्रेस का नाम भी सामने आया था लेकिन एक लेटेस्ट अपडेट सामने आयी है और इस अपडेट ने फैन्स के दिलों में उत्सुकता को डबल कर दिया है कई सारे बेहतरीन कलाकारों की पूरी टीम में एक और बॉलीवुड का नाम जोड़ दिया गया है जो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के खिलाड़ी नंबर वन अक्षय कुमार का नाम है।

2- कन्नप्पा की कास्ट टीम से जुड़ी फुल इनफार्मेशन –

मुकेश कुमार सिंघ के निर्देशन में बन रही फिल्म कन्नप्पा एक मास्टर पीस बन कर तैयार होने वाला है। इस फिल्म में इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर्स की पूरी टीम आपको नज़र आने वाली है जिसमें मांचू विष्णु कन्नप्पा के रोल में और प्रभास शिव के रोल में नज़र आने वाले थे जो अब अक्षय कुमार करेंगे और प्रभास नंदिस्वरुडू का रोल करते हुए फैन्स को नज़र आने वाले है। इसके अलावा कुछ और नाम इस फिल्म की कास्ट टीम से जुड़ चुके है और वो ये है – क्रिति सेनन, मोहन लाल, शिवा राजकुमार,नयनतारा,आर सरथकुमार,ब्रह्मनंदम,मधू आदि।

3- क्या होने वाली है कहानी –

अक्षय कुमार की डेब्यू फिल्म कन्नप्पा की कहानी एक रियल स्टोरी पर बेस्ड होने वाली है। इस फिल्म की कहानी शिव के भक्त कन्नप्पा की जिंदगी पर आधारित है। कन्नप्पा शिव जी का वो भक्त दिखाया गया है जो पहले नास्तिक होता है और एक शिकारी की जिंदगी जी रहा होता है लेकिन आगे चलकर शिव जी का ऐसा भक्त बन जाता है जो भक्ती में अपने नेत्र को दान कर देता है।
इसी रियल स्टोरी को, शिव जी के भक्त कन्नप्पा किनकाहानी बहुत हीं इंट्रेस्टिंग वे में दर्शकों के सामने रखने की बेजोड़ कोशिश मेकर्स की जारी है फैन्स को एक बेहतरीन फिल्म देने के लिए।

4- कन्नप्पा जैसी फिल्म बनने में लगा एक दशक का समय 2013 में हुई थी घोषणा –

कन्नप्पा एक पौराणिक कथा पर आधारित ड्रामा फिल्म होने वाली है जिसे 18 अगस्त 2023 को लॉन्च किया गया था ये। अब तक इस फिल्म से साउथ के ही सितारों के नाम जुड़े हुए थे लेकिन एक लेटेस्ट अपडेट के अनुसार लगभग एक दशक से चल रही तैयारी वाली फिल्म के साथ अब अक्षय कुमार भी अपना तमिल फिल्मों में डेब्यू करने के लिए तैयार है।


हिन्दू धर्म के भगवान शिव जी के भक्त कन्नप्पा की पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स लगभग पिछले 10 सालों से विचार कर रहे है जिसके लिए साल 2013 में इस फिल्म के लिए निर्देशक तानिकेला भरानी ने इस बात को शेयर किया था की वो 14 वीं शताब्दी के शिव भक्त कन्नप्पा की जिंदगी पर आधारित फिल्म बनाने के लिए विचार विमर्श में लगे हुए है जिसके लिए कास्ट टीम भी तैयार थी लेकिन किसी वजह से काम शुरुआत नहीं हो पाया और ये बात वहीं खत्म हो गयी।

उसके बाद साल 2015 के जून के महीने में विष्णु मांचू जो खुद एक कलाकार और निर्माता है ने 24 फ्रेमस फैक्ट्री जो उनकी प्रोडक्शन कम्पनी है के तहत इस कन्नप्पा की कहानी पर फिल्म बनाने की सोची लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी।
अब जाकर एक दशक के बाद विष्णु मांचू का ड्रीम प्रोजेक्ट बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसके लिए 100 करोड़ का बजट बताया जा रहा है। ये फिल्म बन कर लास्ट 2024 तक तैयार होगी और ये एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है जिसे अलग अलग कई भाषाओं में रिलीज किया जायेगा।

Sunidhi Chauhan: इस टॉप सिंगर की छोटी सी उम्र में बड़ी सफलता से लेकर शादी के गलत फैसले के बाद बर्बाद होने तक का सफर

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment