Kamal Haasan Thug Life: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाने वाले अभिनेता ‘कमल हासन’ और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर ‘मणि रत्नम’ लेकर आ रहे हैं नई फिल्म “ठग लाइफ” जिसका ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है,
जिस पर अब तक तकरीबन 13 मिलियन यानी एक करोड़ 30 लाख व्यूज आ चुके हैं, जिसे देखकर ठग लाइफ फिल्म के प्रति दर्शकों की दीवानगी साफ झलकती है। फिल्म में इस बार भी कमल हासन अपनी पिछली फिल्मों की तरह एक्शन अवतार में नजर आएंगे,
जो कि इससे पहले भी लगातार कई दमदार एक्शन से भरी फिल्मों में काम कर चुके हैं। जिस तरह से साल 2024 में कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ ने मेकर्स के अनुमान मुताबिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं किया वह काफी दर्दनाक रहा न सिर्फ एक एक्टर के तौर पर बल्कि ऑडियंस के तौर पर भी,

क्योंकि अगर आप कमल हासन के फैन हैं तो यकीनन आप बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि उनकी कोई भी फिल्म फ्लॉप हो। हालांकि इंडियन 2 के फ्लॉप होने का कारण मुख्य तौर पर इसकी पुरानी मॉडल की स्टोरी को बताया गया जो सिर्फ पुराने समय में चलती थी जिसके कारण इंडियन 2 को 2024 में जी रहे दर्शकों ने हजम नहीं किया और यह फिल्म एक बड़ी डिजास्टर फ्लॉप साबित हुई।
क्या है कमल हासन की ठग लाइफ में खास:
फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज होते ही “ठग लाइफ” को देखने की उत्सुकता दर्शकों के बीच चरम सीमा पर पहुंच चुकी है क्योंकि जिस तरह से कमल हासन ठग लाइफ के ट्रेलर में इतने स्मूथली स्टंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं,

वह किसी बड़ी उम्र के कलाकार के लिए आसान नहीं होता। “ठग लाइफ” के ट्रेलर को देखकर कुछ चीजों का अंदाजा लगाया जा सकता है जैसे कमल हासन की इस फिल्म को तीन टाइम लाइन में सेट किया गया है जहां एक भारत की राजधानी दिल्ली है,
तो वहीं दूसरी ओर एक ठंडा इलाका जो कि साइबेरिया या फिर रूस हो सकता है, और वहीं ट्रेलर में थर्ड टाइम लाइन भी दिखाई गई है,जोकि रेगिस्तानी इलाके की है और यह इलाका शायद सऊदी अरब या फिर अजरबैजान हो सकता है।

ठग लाइफ फिल्म की कास्ट:
कमल हासन की आने वाली नई फिल्म ठग लाइफ में वैसे तो वह खुद ही लीड रोल में नजर आ रहे हैं, पर फिल्म में कमल हासन के अलावा भी कई अन्य बड़े कलाकार दिखाई दे रहे हैं जो कि,’ सिलंबरासन टीआर, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेल्वन, अभिरामी, जोजू जॉर्ज, नासर, महेश मांजरेकर और अली फजल हैं।
Thug Life Trailer: सुपरस्टार कमल हासन की नई फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर, देखें। #KamalHaasan #Thuglife #ThuglifeTrailer #ThuglifeAudioLaunch
— FilmyDrip (@filmydrip) May 18, 2025
VIDEO CREDIT BY: Saregama Music pic.twitter.com/nMGBfmbz2o
READ MORE
Shivangi Joshi: शिवांगी जोशी मनाने जा रही 28वा जन्मदिन,कभी थी सह कलाकार तो अब कमाती है करोड़ों