kalki hindi ott release date:हिंदी में आरही है कल्कि अब ott पर

kalki hindi ott release date

टर्बो

Untitled 1 2


डयरेक्टर वैसाख की ममूटी स्टारर फिल्म टर्बो एक मलयालम फिल्म ने बेहद कम बजट के साथ बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े है ये एक्शन ड्रामा और सस्पेंस से भरी हुई फिल्म है 155 मिनट की लम्बी इस फिल्म की अब ott रिलीज़ डेट निकल कर आरही है। खबरो की अगर माने तो ममूटी की इस फिल्म को सोनी लिव पर नौ अगस्त को रिलीज़ किया जायेगा। इसकी ott रिलीज़ की सबसे अच्छी बात ये है के इसको हिंदी में रिलीज़ किया जाना है।

रायन

1 1


2024 की तमिल एक्शन फिल्म रायन जो की एक्टर धनुष की पचासवीं फिल्म भी है धनुष ही इस फिल्म के राइटर डायरेक्टर और एक्टर है फिल्म की स्टोरी में वही साऊथ का तड़का भरपूर तरह से दिखता है।100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अभी तक sacnilk के मुताबिक इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 49 करोड़ का किया है


और वर्ड वाइड कलेक्शन को देखे तो 21 करोड़ का किया है। धनुष की फैन फॉलोविंग बहुत ज़ादा है इस लिए इस फिल्म के ott रिलीज़ की लोगो को बहुत बेसब्री से इंतज़ार था । रायन एक बदले की कहानी है। ये तमिल के साथ ही हिंदी में भी रिलीज़ की गयी है। इसके तमिल वर्जन के राइट्स सननेक्स्ट के पास है तो ये फिल्म तमिल भाषा में सननेक्स्ट पर हमें देखने को मिलेगी।
हिंदी का ott पार्टनर अभी नहीं पता है एक अनुमान के मुताबिक इस फ़िल्म को हिंदी में नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज़ किया जायेगा 23 से 27 अगस्त के बीच में ये फिल्म हमे नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल सकती है।

किल

3


किल फिल्म को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आधिकारिक तौर पर 30 अगस्त को रिलीज़ किया जाना है। अभी ये रेंटल बेस पर उपलब्ध है पर बहुत से लोग को नहीं पता होता है के रेंट पर लेकर किसी फिल्म को कैसे देखना होता है तो उनको इंतज़ार था इसकी ott रिलीज़ का।तो फाइनली आप इसे डिजनी प्लस हॉटस्टार के ott स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर देख सकते है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार इस फिल्म ने अभी तक 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है फिल्म के बजट को देखे तो बेहद कम 20 करोड़ रूपये के बजट से इस फिल्म को बनाया गया है ये फिल्म अब एक सुपर हिट फिल्म की श्रेणी में गिनी जा सकती है।


इंडियन 2

1 1 1


इंडियन 2 फिल्म जो की अभी सिनेमा घरो में चल रही है जिसे शंकर ने डायरेक्ट किया है और कमल हसन के साथ फिल्म में हमें सिद्धार्थ सूर्या प्रिया भवानी भी देखने को मिलने वाले है। इस फिल्म को क्रिटिक्स के कुछ ख़ास रिव्यु हमें देखने को नहीं मिले जिस तरह का बज था इस फिल्म का उस तरह से इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया फिल्म की कमाई की बात की जाये तो इंडियन २ ने पहले 14 दिनों में अस्सी करोड़ का कलेक्शन किया है।अब बात करते है इसके OTT रिलीज़ डेट की तो इस फिल्म को हम नौ से पंद्रह अगस्त के बीच नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते है वो भी सभी भाषा में एक साथ।

कल्की

Add a heading 3 7


कल्कि फिल्म को अमेज़न प्राइम पर रेंटल बेस पर उब्लब्ध कराया जाना है 23 अगस्त को हिंदी तमिल तेलगु में अमेज़न प्राइम पर रेंटल बेस पर आप इस फिल्म को देख सकते है और साथ ही नौ सितम्बर को कल्कि द मोस्ट अवेटेड फिल्म फॉर ott रिलीज इन हिंदी, को हिंदी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जा सकता है पर अभी इस बात की कन्फर्मेशन ठीक तरह से नहीं मिली है।

लॉर्ड बॉबी और आलिया भट्ट की एक्शन फिल्म । इसके सामने डेडपूल भी है फीका,Lord Bobby and Alia Bhatt’s action film

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment