Kalinga movie review in hindi:तमिल इंडस्ट्री की ओर से एक बेहतरीन फिल्म निकल कर सामने आ रही है जिसका नाम ‘कलिंगा’ है। जोकि 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है । फिल्म के लीड रोल में हमें ध्रुव वायु नजर आते हैं जो कि इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं।
बात करें फिल्म के जोनर की तो यह हॉरर है, फिल्म की लेंथ 1 घंटा 56 मिनट की है जिसे तमिल के साथ-साथ हिंदी मलयाली और तेलुगु लैंग्वेज में भी रिलीज किया गया है। फिल्म की स्टोरी की बात करें तो यह हिंदू माइथॉलजी की दंत कथाओं पर रची गई है।
स्टोरी-
फिल्म की कहानी कलिंग साम्राज्य मैं होने वाली घटनाओ से शुरू होती है क्योंकि कलिंग समय में रहने वाले लोग भूख लगने पर भोजन न मिल पाने के कारण खुद के शरीर के अंगों को ही खाने लग जाते थे इसी तरह की घटनाएं ‘अदीवी’ गांव में बढ़ती ही जा रही थी। जिसे देखकर वहां के राजा ने कड़े कानून बनाए और अभी भी गांव के लोगों को सख्त हिदायत दी की वे इस गांव से बाहर नही जा सकते। कोई ऐसा करता है तो उसे दंड दिया जाएगा ।
कहानी में आगे कलिंगा गांव को दिखाया जाता है जिसमें लिंगा (ध्रुव वायु) दिखाए जाते हैं जो की फिल्म की हीरोइन ‘पद्दू’ से बचपन से ही प्यार करता है और शादी भी करना चाहता है हालांकि पद्दू के पिताजी इस रिश्ते के खिलाफ हैं और वे यह शर्त रखते हैं की अगर ध्रुव अपने पुरखों के गिरवी खेत को छुड़ा ले तो इस शादी के लिए सोच सकते हैं।
जिसके बाद ध्रुव इस अदिवि गांव में जाने का मन बनाता है जहां पर किसी को जाने की परमिशन नही है। क्योंकि अदिवी गांव के बारे में अफवाहें चर्चित थी की इस गांव में खजाना है। जो अगर ध्रुव को मिल जाए तो वह पद्दू के पिताजी की शारी शर्तें पूरी कर सकेगा। क्या ध्रुव हो यह खजाना मिल पाता है या नहीं सब जाने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म जो की सिनेमाघरों में आज रिलीज कर दी गई है।
PIC CREDIT IMDB
टेक्निकल एस्पेक्ट-
फिल्म की शूटिंग के दौरान दिखाया गया जंगल देखने में काफी डरावना और रियलिस्टिक लगता है। फिल्म का बजट काफी कम है लेकिन फिल्म को देखते समय आपको ऐसा बिल्कुल भी फील नहीं होगा। फिल्म में गांव की समस्याओं को भी बहुत अच्छे से पर्दे पर उतारा गया है। बात करें इसके बैकग्राउंड म्यूजिक की तो यह भी काफी अच्छा है जोकी इसके हर एक सिनेमैटिक सीन्स में चार चांद लगा देता है।
PIC CREDIT IMDB
खामियां-
फिल्म की लेंथ काफी खींची हुई फील होती है जोकि दर्शकों को बोर जरूर करेगी। इसमें कुछ गाने भी रखे गए हैं जिनकी हिंदी डबिंग में बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी। फिल्म का डायरेक्शन ध्रुव वायु ने किया है जो की डीसेंट है।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आपको तमिल इंडस्ट्री की ‘मंगलवाराम’और कांतारा जैसी सुपरहिट फ़िल्में देखना पसंद है तो यह फिल्म सिर्फ आपके लिए है। जो की सुपरनैचुरल और हॉरर के तड़के के साथ सजाई गई है फिर चाहे वो फिल्म की हॉरर लोकेशन हो या फिर ध्रुव की रियलिस्टिक एक्टिंग आप इन सभी के फैन हो जाएंगे।
इस फिल्म को हमारी तरफ से दिए जाते है 2.5/5 स्टार
READ MORE
रेयर यूनिक, रेगुलर कॉन्टेन्ट से एक दम नया, सुपरनेचुरल हॉरर के साथ 90 के जमाने के दर्शन