बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अजय देवगन की पत्नी काजोल फिर से करने जा रही हैं बॉलीवुड फिल्मों में वापसी। काजोल, जो 90 के दशक की सुपरहिट हीरोइन रह चुकी हैं, जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं, क्योंकि जिस तरह से काजोल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग छवि बनाई, वह काफी सराहनीय है।
जहां एक ओर काजोल बॉलीवुड के सुपरस्टार और बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के साथ “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” फिल्म में इश्क लड़ाते हुए नजर आईं, वहीं दूसरी ओर फिल्म “कुछ कुछ होता है” में शाहरुख खान की दोस्त के किरदार में दिखीं। रोल कैसा भी हो, जिस फिल्म में काजोल हिस्सा बनती थीं, वह सुपरहिट हो जाती थी। क्या काजोल की आने वाली नई फिल्म भी उनकी पिछली सभी फिल्मों की तरह हिट होगी या फ्लॉप? आइए जानते हैं।
मां मूवी कहानी:
काजोल की आगामी बहुप्रतीक्षित नई फिल्म “मां” (Maa movie) का पहला ट्रेलर 29 मई को, अर्थात कल, रिलीज किया जाएगा। लेकिन ट्रेलर के रिलीज से पहले ही काजोल के प्रशंसकों के बीच काफी उत्सुकता बनी हुई है, क्योंकि ट्रेलर रिलीज से पहले आज फिल्म के निर्माताओं ने इसका दमदार पोस्टर रिलीज कर दिया है,

जिसमें काजोल एक धाकड़ अंदाज में दिखाई दे रही हैं। उनके पीछे काली मां की छवि है, जिससे फिल्म की कहानी का कुछ हद तक अंदाजा लगाया जा सकता है। इसमें इस बार काजोल खुद काली मां वाले अवतार में, अर्थात रौद्र रूप में, नजर आएंगी। क्योंकि जिसके पीछे खुद काली मां हों, उसे किस बात का डर?
काजोल की फिल्म “मां” कब रिलीज होगी:
अभिनेत्री काजोल के करियर की यह पहली हॉरर और थ्रिलर फिल्म होगी। हालांकि इससे पहले भी काजोल “भूतनाथ” जैसी हॉरर फिल्म में नजर आ चुकी हैं, पर उसमें उनका रोल काफी सीमित था। इस बार फिल्म “मां” में काजोल मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसकी रिलीज डेट की बात करें तो फिल्म “मां” को 27 जून 2025 के दिन देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की एडवांस बुकिंग खिड़की को इसके रिलीज से लगभग एक हफ्ते पहले खोल दिया जाएगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Mismatched Season 4: डिंपल और ऋषि की जोड़ी, लौटेगी एक बार फिर।








