Maa Trailer: काजोल की पहली हॉरर Film का ट्रेलर हुआ जारी।

by Anam
Maa Trailer 2025

Maa film Ka Trailer: काजोल स्टारर हॉरर माईथोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म “मां” का ट्रेलर आ चुका है।ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह देखने को मिल रहा है।काजोल के फिल्मी करियर की यह पहली हॉरर फिल्म है।जिसका निर्देशन विशाल फूरिया ने किया है और यह फिल्म शैतान यूनिवर्स का हिस्सा है जिसे अजय देवगन फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है।

मां ट्रेलर ब्रेकडाउन:

ट्रेलर की शुरुआत में एक मां(काजोल)और उसकी बेटी को दिखाया जाता है वह दोनों घने जंगल के रस्ते से कहीं जा रहे है फिर अचानक उनकी कार के शीशे पर एक भयानक चीज दिखाई देती है जिससे ट्रेलर की शुरुआत में ही डरावना और तनावपूर्ण माहौल दिखाई देता है।

Kajol New Film

pic credit: x@kajol

इसके अलावा कुछ भयानक से घने पेड़ दिखाए गए है जिसपर राक्षसों का साया है।कुछ ऐसी शक्तियां है जो लड़कियों की बलि मांगती है काजोल की बेटी इस माया जाल में फंस गई है।और काजोल ने इस फिल्म में एक ऐसी मां का किरदार निभाया है,

जो अपनी बेटी को इन राक्षसों और दैवीय ताकतों से बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।साथ ही एक ऐसी भयानक शक्ति दिखाई गई है जिसका खौफनाक चेहरा और लाल आंखे ट्रेलर को और भी ज्यादा डरावना बना रही है। ट्रेलर में डर और रहस्य का मिश्रण है जिसे देखने के बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित है।

फिल्म की कास्ट:

इस फिल्म में काजोल मुख्य किरदार में नजर आएंगी,हालांकि काजोल पहली बार किसी हॉरर फिल्म का हिस्सा बनी है पर उनके जबरदस्त अभिनय और भावनात्मक गहराई की झलक ट्रेलर में साफ दिखाई दे रही है।इनके अलावा रोनित रॉय,इंद्र नील सेन गुप्ता,जितिन गुलाटी और खेरिन शर्मा जैसी कलाकार भी शामिल है।

कब होगी रिलीज:

काजोल ने 27 मई 2025 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर “मां” की एक झलक दिखाई थी साथ की ट्रेलर की रिलीज डेट भी शेयर की थी जो आज 29 मई 2025 को रिलीज किया गया। ट्रेलर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है यह फिल्म 27 जून 2025 को हिंदी तमिल तेलुगू और बंगाली भाषा में रिलीज की जाएगी।

READ MORE

मिशन इंपॉसिबल–द फाइनल रेकनिंग: Ott रिलीज डेट।

Criminal Justice Season 4 Episode 4 Release Date,जाने कैसी है Criminal Justice Season 4 और कब होगा इसका चौथ एपिसोड रिलीज़

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now