लगभग 9 साल पहले कृति सनन और काजोल एक एक्शन रोमांटिक फिल्म में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी कई सालों बाद फिर से एक साथ दिखी थी। फिल्म का नाम था “दिलवाले”। साल 2015 में रिलीज हुई यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसका म्यूजिक और रोमांटिक कहानी लोगों की जुबान पर चढ़ गई थी।
अब नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर एक थ्रिलर और मिस्ट्री से भरी फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसमें काजोल और कृति सनन की जोड़ी एक बार फिर नजर आएगी। लेकिन इस बार यह जोड़ी दो बहनों के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के आमने-सामने होगी। आइए, जानते हैं फिल्म “दो पत्ती” की कहानी के बारे में।
दो पत्ती की कहानी
कृति सनन का डबल रोल और काजोल की क्राइम मिस्ट्री
इस बार काजोल और कृति सनन एक थ्रिलर सस्पेंस ड्रामा में नजर आएंगी। इस क्राइम ड्रामा में कृति सनन डबल रोल निभाती दिखेंगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
ट्रेलर के अनुसार, काजोल फिल्म में एक पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में हैं, जो एक क्राइम की जांच कर रही हैं। वहीं, कृति सनन एक क्रिमिनल के रोल में हैं, जिसने कोई बड़ा अपराध किया है। कृति का किरदार साइको टाइप का लग रहा है। क्या काजोल इस क्राइम का सच सामने ला पाएंगी? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है।
रिलीज डेट
“दो पत्ती” को उत्तर भारत के खूबसूरत पहाड़ों में शूट किया गया है। यह फिल्म 25 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी। यह एक नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म है। इसकी रिलीज डेट की घोषणा 30 सितंबर 2024 को नेटफ्लिक्स ने एक शॉर्ट वीडियो के जरिए की, जिसमें काजोल और कृति सनन ने नाटकीय अंदाज में रिलीज डेट का खुलासा किया।
दो पत्ती के कलाकार
इस फिल्म में काजोल मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ कृति सनन, शाहीर शेख, तन्वी आजमी, बृजेन्द्र काला, और ऋतु पी सूद जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इस मिस्ट्री ड्रामा का निर्देशन शशांक चतुर्वेदी ने किया है, जिनका शानदार काम ट्रेलर में साफ दिखता है। फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लन ने लिखी है, और इसे कृति सनन ने प्रोड्यूस किया है।
कृति सनन की प्रोडक्शन में पहली फिल्म
फिल्म इंडस्ट्री की इस मशहूर अभिनेत्री ने एक्टिंग के बाद अब प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रखा है। “दो पत्ती” कृति सनन की बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कृति की यह फिल्म दर्शकों को उनकी एक्टिंग की तरह ही पसंद आएगी या नहीं। इसके लिए आपको 25 अक्टूबर 2024 तक इंतजार करना होगा।
READ MORE
Squid Game Season 2:आर्थिक तंगी से लड़ने वाले खिलाड़ियों और बदले की कहनी “
Goli Soda Rising:”आम ज़िंदगी से ख़ास ज़िंदगी तक”चार दोस्तों की यात्रा


