Laika Na Chahi Defender Wala Song Delete Youtube: काजल राघवानी का ‘लाइका ना चाही डिफेडर वाला’ गाना हुआ यूट्यूब से डिलीट जानिए क्यों?

Laika Na Chahi Defender Wala Song Delete Youtube

Laika Na Chahi Defender Wala Gana: भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच का विवाद सभी को पता है काजल राघवानी ने अभी हाल ही में यूट्यूब पर अपना एक गाना “लाइका ना चाहे डिफेंडर वाला” रिलीज किया,

और देखते-देखते इस गाने ने मिलियन में व्यू बटोरे खेसारी लाल के फैन का यह मानना था कि काजल राघवानी ने इस गाने को सीधे-सीधे खेसारी लाल यादव को टारगेट करते हुए बनाया है। अब यह गाना यूट्यूब से कॉपीराइट स्ट्राइक मारकर डिलीट करवा दिया गया है।

लाइका ना चाही डिफेंडर वाला गाना हुआ यूट्यूब से डिलीट:

अभी जल्दी काजल राघवानी ने अपने एक गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया था उसका नाम था लाइका ना चाही डिफेंडर वाला इस गाने को सीधे तौर पर खेसारी लाल यादव को टारगेट करके बनाया गया था।

Untitled 4

6 महीने पहले खेसारी लाल यादव ने बंधन एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल के लिए “बदनाम तहरा से” नाम का एक वीडियो गाने को बनाया खेसारी के इस गाने पर 26 मिलियन के व्यू आए हैं,

इस गाने के बोल थे तुम्हारा नाम मुझसे हुआ और हम तुम्हारी वजह से बदनाम हो गए फैंस ने सीधे तौर पर इस गाने को काजल राघवानी को टारगेट करते हुए बताया था अब 6 महीने के बाद काजल राघवानी ने इस गाने के जवाब में लाइका ना चाहि डिफेंडर वाले गाना बनाया.

कितना सही है लाइका ना चाही डिफेंडर वाला गाने को कॉपीराइट स्ट्राइक देकर डिलीट करवाना

काजल राघवानी के लाइका न चाही डिफेंडर वाले गाने को कॉपीराइट देकर डिलीट करवा दिया गया है हालांकि इस गाने को किसने क्यों और कैसे डिलीट करवाया इसके बारे तो जनकारी हो है।

पर सीधे तौर पर खेसारी लाल यादव की टीम के ऊपर ही उंगली उठाई जा रही है के इन्होंने ही लाइका न चाही डिफेंडर वाले गाने को कॉपीराइट स्ट्राइक दी है यह कॉपीराइट सुलभ कुमार के द्वारा दी गई है।

Kajal Raghwani Gana Delete Youtube

लाइका न चाही डिफेंडर वाले गाने में किसी भी तरह का कुछ भी किसी दूसरे गाने से नहीं लिया गया है यह पूरी तरह से फेक स्ट्राइक है जिससे कि जल्द ही गाना यूट्यूब पर दोबारा से उपलब्ध होता नजर आएगा गाने में इस तरह का तो किसी भी प्रकार का कोई भी विवाद नहीं था जो कि इसे यूट्यूब से फेक स्टाइल दे कर हटवाया जाए।

क्या फेक स्ट्राइक दे कर यूट्यूब से किसी भी गाने को हटाया जा सकता है

कुछ दिनों के लिए यूट्यूब पर फेक स्ट्राइक देकर किसी गाने को हटवाया जा सकता है पर जब प्रॉपर तरह से उस गाने का रिव्यू किया जाता है यूट्यूब की ओर से तब उस स्ट्राइक वाले गाने को दोबारा से उपलब्ध करा दिया जाता है अगर यह स्ट्राइक फेक निकलती है,

तो यूट्यूब उस चैनल जिसने फेक स्ट्राइक दी है उसे बंद कर सकता है या फिर सस्पेंड भी कर सकता है अगर आपके भी किसी गाने पर फेक स्ट्राइक दी गई है तो सबसे पहले यह जानना है कि वह फेक स्ट्राइक कहां से आई है आपको लगता है कि यह फेक स्ट्राइक गलत है,

Kajal Raghwani Song

तो काउंटर नोटिफिकेशन सबमिट करें और जरूरत पड़ने पर कानूनी सलाह भी ले सकते हैं अगर आपको लगता है कि आपके चैनल पर जानबूझकर कोई बार बार फेक स्ट्राइक दे रहा है तब आपको यूट्यूब की गाइडलाइन के अनुसार कंप्लेंन दर्ज करानी होगी

क्या है खेसारी लाल और काजल राघवानी के बीच का विवाद

एक टाइम पर काजल राघवानी और खेसारी लाल एक साथ बहुत सारी फिल्मों और वीडियो में दिखाई देते थे एक टाइम के बाद काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव पर यह आरोप लगाते हुए दावा ठोका के उन्होंने मुझसे यह वादा किया था,

कि वो अपनी पत्नी को तलाक देकर मुझसे शादी करेंगे।खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी के इस दावे को झूठा करार दिया और कहा कि हम सिर्फ दोस्त थे हमारे बीच ऐसा कुछ भी नहीं था मैं पहले से शादीशुदा था ये बात काजल राघवानी अच्छे से जानती थी। विवाद इतना बढ़ा की दोनों ने एक साथ काम न करने की कसम खाली।

अब यह दोनों एक दूसरे पर कटाक्ष करते नजर आते हैं। लाइका ना चाही डिफेंडर वाला गाना सीधे तौर पर खेसारी लाल यादव को टारगेट करके ही बनाया गया था खेसारी लाल के फैन ने बहुत सारे ऐसे वीडियो बनाए जिसमें लाइका ना चाही डिफेंडर वाला को जवाब देते हुए बात की गयी।

READ MORE

Dhamaal 4 Toxic and Love and War Clash: 2026 में बड़ी फिल्मों का क्लैश,अजय देवगन की धमाल 4 से होगी लव एंड वार और टॉक्सिक से तगड़ी टक्कर।

Shivangi Joshi: शिवांगी जोशी मनाने जा रही 28वा जन्मदिन,कभी थी सह कलाकार तो अब कमाती है करोड़ों

Gangers Review: एक ऐसा मिसिंग केस, जिसमें स्कूल के अंदर से गायब हो रहे हैं बच्चे, कौन है किडनैपर, जानने के लिए देखें ये फिल्म

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now