सिंगर कैलाश खेर अपने दमदार आवाज से जाने जाते है। उन्होंने तेरी दीवानी , अल्लाह के बंदे,सैयां और तेरे नैना जैसी जबरदस्त गानों से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया। 7 जुलाई 1973 में जन्मे कैलाश खेर अपने जन्मदिन के मौके पर आयोजित करेंगे मंच जिसका नाम है नई उड़ान। जिसमें वह संगीत की दुनिया को एक अलग मुकाम पर पहुंचाने के मिशन पर है।
क्या है कैलाश खेर की नई उड़ान:
कैलाश खेर को अपने समय में काफी संघर्ष का सामना करना पढ़ा तब जाकर वह संगीत की दुनिया में इस मुकाम पर पहुंचे है। उनका मानना है कि इंडस्ट्री में कोई किसी का हाथ नहीं थामता इसके चलते उन्होंने नई उड़ान नाम के एक मंच को आयोजित किया जिसका उद्देश्य नए नए कलाकारों को गाने का मौका मिले साथ ही इस मंच के जरिए उनकी गायिकी को निखारा संवारा भी जाए। उनका मेन मिशन उन कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है जो संगीत की दुनियाएं अपनी पहचान बनाना चाहते है।

जन्मदिन के मौके पर शुरू किया नई उड़ान:
कैलाश खेर ने अमर उजाला से बात चीत के दौरान बताया कि गायक ही एक गायक को लॉन्च करे साथ ही उन्होंने कहा कि “हमने अपने जन्मदिन पर यह प्रथा चलाई कि हम नए हुनर का दीप जलाएंगे,नए कौशल्य का दीप जलाएंगे,नए गुणों का दीप जलाएंगे और अपनी विद्या बांटेंगे”।
साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपने जन्मदिन पर केक काटते नहीं विद्या बांटते है और मोमबत्ती बुझाते नहीं प्रज्वलित करते है। उनका मानना है की असली खुशी दूसरों को मौका देने में है।
जुनून और हिम्मत हमारी सेनाओं की, भारत के स्वाभिमान, गाने की बहुत प्रशंसा हो रही हमारे सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म तथा चैनल पर, विमोचित हो गया @kailasarecords @PIB_India @adgpi @IndianAirforce @indiannavy @MIB_India ॐ pic.twitter.com/XxfmaATnlK
— Kailash Kher (@Kailashkher) June 7, 2025
नई उड़ान की थीम:
कैलाश खेर ने इस बार नई उड़ान की थीम कुछ इस प्रकार रखी है कि अलग अलग शहरों से ढूंढ कर ऑडिशन लेकर 10 नए टैलेंट को इस गायिकी के मंच पर लाया जाएगा और उन्हें 10 मेंटर दिए जाएंगे जो संगीत की बारीकियों को उन्हें समझाएंगे और निखारेंगे और फिर उन्हें लॉन्च किया जाएगा। नई उड़ान का यह 9व साल है इस बार इसका आयोजन सेंट एंड्रूज ऑडिटोरियम में कैलाश खेर के जन्मदिन पर 7 जुलाई 2025 को होगा यह ऑडिटोरियम मुंबई के बांद्रा में है।
RED MORE
मेट्रो इन दिनो बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट’
जाने रणवीर सिंह की धुरंधर फिल्म की हीरोइन सारा अर्जुन के बारे में सब कुछ