Kabul Web Series: देखे ‘काबुल’ अब हिंदी में अफगानिस्तान के सबसे मुश्किल समय की अनकही कहानी

Published: Sat Jun, 2025 10:50 AM IST
Kabul Web Series

Follow Us On

काबुल नाम की वेब सिरीज 20 जून से लायंसगेट प्ले पर हिंदी और इंग्लिश में रिलीज़ की गयी है।यहां टोटल 6 एपिसोड देखने को मिलेंगे।जिसका निर्देशन किया गया है,कासिया एडमिक और ओल्गा चजदास के द्वारा।मुख्य कलाकार के रूप में जोनाथन ज़काई, वासिलिस कूकालानी, दरीना अल जौंदी, और शर्विन अलेनाबी देखने को मिलते है।

आइये जानते है क्या खास है इस वेबसिरीज में

काबुल वेबसिरीज अपने 6 एपिसोड के साथ हिंदी डबिंग में लायंसगेट प्ले पर उपलब्ध करवा दी गयी है।यह एक मिनी सीरीज है,काबुल को इन्ही 6 एपिसोड में खत्म कर दिया गया है,आगे इसके सीजन देखने को नहीं मिलने वाले। यहां, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर जब तालिबान का कब्ज़ा था उस समय की कहानी को दर्शाया गया है। कहानी 15 अगस्त 2021 के इर्द गिर्द घूमती है।जब अमेरिकी सैनिको की काबुल से वापसी के बाद तालिबान ने काबुल पर अपना अधिकार बना लिया था।मोटा-मोटा देखे तो कहानी उन लोगो पर आधारित है जो इतने मुश्किल समय में भी वहा रह रहे थे और अफगानिस्तान से बाहर निकलने में लगे हुए थे।

जिसमे वहा के सैनिको के साथ वहा के आम नागरिक और राजनीती से जुड़े लोग शामिल थे।सोशल मीडिया पर आपने एक फुटेज देखि होगी जो पूरे विश्व में काफी वायरल है जहा एक प्लेन रन वे पर दौड़ रहा है और लोग उसके आस पास भाग रहे होते है। वैसा ही कुछ यहां देखने को मिलता है कहानी यूनीक है साथ ही यहां एक नया कंटेंट देखने को मिलेगा।अगर आप काफी समय से एक अच्छी वेब सीरीज की तलाश में है तब यह वेबसीरीज देखि जा सकती है।शो की प्रजेंटशन रेगिस्तान सीन कैमरा एंगल के अच्छे एक्शन को जिस तरह से पेश किया गया है वो देख कर आनंद आता है। सीरीज की हिंदी डबिंग काफी अच्छी है। 5 से 6 घंटे का यह शो देखा जा सकता है पर बच्चो के साथ बैठ कर नहीं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Reema Lagoo Birthday 2025:माधुरी से सलमान जैसे कई सुपरस्टार्स की मां का किरदार निभाया,पारिवारिक फिल्मों से

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read