Kaantha Teaser:दुलकर सलमान कांथा टीज़र जाने कैसा है 1950 का तमिल सिनेमा

dulquer salmaan movies Kaantha Teaser Review hindi

Kaantha Teaser:सीता रमन और लकी बास्कर जैसी सुपर हिट फिल्म देने वाले दुलकर सलमान जिनका नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार में गिना जाता है अब अपनी आने वाली फिल्म कांथा को लेकर आ रहे हैं। कांथा टीज़र यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है। इसे 12 सितंबर 2025 से सिनेमा घरों में रिलीज़ किए जाने की घोषणा हुई है।

दुलकर सलमान की फ़िल्में अब साउथ के साथ नॉर्थ में भी पसंद की जाने लगी हैं। कांथा टीज़र में तमिल फिल्म इंडस्ट्री के पुराने जमाने की झलक देखने को मिलती है पर अगर कांथा टीज़र को हिंदी डबिंग में भी रिलीज़ किया जाता तो ज़्यादा अच्छा होता। क्योंकि दुलकर सलमान की फिल्म सीता रमन और लकी बास्कर को हिंदी पट्टी में खूब पसंद किया गया था।

Kaantha Teaser- एक बाप और बेटे की कहानी

टीज़र में किसी भी तरह का शोर-शराबा या मार-धाड़ जैसी चीज़ें देखने को नहीं मिलती हैं। कांथा आज से 75 साल पहले बाप और बेटे की कहानी को पेश करती है। दुलकर सलमान बेटे और समुथिरकानी पिता के रोल में हैं। इन दोनों बाप और बेटे में बहुत प्यार होता है।

चंद्रन यानी कि दुलकर सलमान हीरो के रूप में हैं और इनके पिता अय्या निर्देशक हैं, जिन्होंने दुलकर सलमान को सिनेमा का ज्ञान देकर सुपरस्टार बनाया है। पर कहानी में ट्विस्ट यह है कि पिता और बेटे अब एक दूसरे के दुश्मन बन गए हैं। कांथा टीज़र में मॉडर्न स्टूडियोज़ नाम का एक स्टूडियो दर्शाया गया है जिस स्टूडियो में शांता नाम की एक हॉरर फिल्म का निर्माण होना है।

मुझे ऐसा लगता है की यह हॉरर फिल्म बॉलीवुड फिल्म स्त्री जैसी एक लड़की पर आधारित होनी थी पर जैसा हम लोग अक्सर सुनते हैं कि बड़े हीरो अपनी मनमर्ज़ी से कहानी में फेरबदल करते हैं कुछ वैसा ही यहां चंद्रन करता है जो फिल्म का नाम बदलकर कांथा रख देता है और अब इसका मुख्य किरदार फीमेल न होकर मेल है। इन्हीं बदलावों की वजह से अब चंद्रन और अय्या एक दूसरे के दुश्मन बन गए हैं।

Add A Heading 2 1

प्रदर्शन और टेक्निकल पहलू

दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) कांथा टीज़र में शानदार एक्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं। यह बहुत मेहनती काम के प्रति वफादार एक सपना जिसको सच करना है आँखों में गुस्सा और उस गुस्से के साथ दर्द साफ झलक रहा है। फीमेल कैरेक्टर में भाग्यश्री बोर्से दिखाई दे रही हैं। कांथा टीज़र के अंदर इनके बारे में बहुत कुछ तो नहीं दिखाया गया है पर एक बात तो तय है कि यह किरदार निर्देशक ने जानबूझकर अभी गुप्त रखा है।

कांथा को स्पिरिट मीडिया और वेफरर फिल्म्स नाम की कंपनियों ने बनाया है। कांथा का प्लस पॉइंट होगा डैनी सांचेज़-लोपेज़ की सिनेमैटोग्राफी, जो 1950 के दशक की तमिल फिल्म इंडस्ट्री को दिखाने में कामयाब रही है। कैमरा एंगल से हर एक सीन को जीवंत कर दिया गया है। रामलिंगम के द्वारा सेट डिज़ाइनिंग ने 2025 में 1950 के मद्रास को जैसे टाइम मशीन के ज़रिए लाकर खड़ा कर दिया हो। ललेवलिन एंथनी ने अपनी एडिटिंग से कांथा टीज़र को इतना शानदार बनाया है, जो दर्शकों में रोमांच भर देता है।

READ MORE

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Episode 1 Review: एक आइकॉनिक शो की शानदार वापसी

Sitare Zameen Par एक अगस्त से यूट्यूब पर मात्र 100 रूपये में

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now