KA movie Ott Release date:बहुत सारी फ्लॉप फिल्में देने के बाद एक लंबे समय का अंतराल लेने वाले एक्टर हैं किरण अब्बावाराम Kiran Abbavaram जिन्होंने अक्टूबर मंथ में अपनी फिल्म ‘केए’ KA के साथ बड़े पर्दे पर धमाका किया था और यह धमाका काफी सफल भी रहा।
जिसका डायरेक्शन सुजीत और संदीप ने किया था और अब यह फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद आ रही है ओटीटी प्लेटफॉर्म पर।
फिल्म केए ने अपनी बेहतरीन कहानी और गजब के अंत के कारण दर्शकों के बीच खूब वाह वाही बटोरी है, क्योंकि यह एक तमिल फिल्म थी जिसके कारण फिल्म के कलेक्शंस का कम ही अनुमान लगाया जाता है।
हालांकि जब किसी फिल्म को हिंदी दर्शकों के लिए भी डब किया जाता है तब फिल्म की कमाई दोगुनी हो जाती है। फिलहाल इस फिल्म को हिंदी भाषा में उपलब्ध नहीं कराया गया है पर फिल्मी ड्रिप के अनुसार यह मूवी जल्दी ही हमें अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी में देखने को मिल सकती है।
KA ओटीटी रिलीज़ डेट-
हालांकि फिलहाल इस फिल्म का ओटीटी प्रीमियर 28 नवंबर को ईटीवी नेटवर्क के प्लेटफॉर्म ‘ईटीवी विन’ पर किया जाएगा।
जो की एक नया उभरता हुआ ओटीटी प्लेटफॉर्म है और आए दिन नई-नई फिल्में रिलीज करता है। हालांकि फिलहाल इस प्लेटफार्म पर कोई भी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं की गई है पर अनुमान है कि जल्दी ही ईटीवी विन का कंटेंट हिंदी दर्शकों के लिए भी उपलब्ध होगा।
फिल्म की कहानी-
मूवी की स्टोरी की बात करें तो यह 1970 के दशक में सेट है जिसमें किरण अब्बावरम ने वासुदेव का किरदार निभाया है जो की कृष्णागिरी गांव में रहने आते हैं और वहीं पर डाकिया के निचले स्तर की नौकरी करने लगते हैं।
इसी दौरान उन्हें डाकिया की बेटी सत्यभामा Nayan Sarika से प्यार हो जाता है और इनका प्रेम प्रसंग शुरू हो जाता है पर उसी गांव में अचानक कुछ मर्डर होते हुए दिखाई देते हैं।
जिसकी गुत्थी कोई भी सुलझा नहीं पा रहा वहीं दूसरी ओर वासुदेव जो की डाकिया का सहायक है। और उसे चिट्ठियां देने से पहले सभी चिट्ठियों को खोलकर देखने का शौक है। वासुदेव का यही शौक एक दिन उसे बड़ी मुसीबत में डाल देता है।
क्योंकि उसके द्वारा पढ़ी गई चिट्ठियों में एक चिट्ठी ऐसी भी है जिसके तार गांव में हो रही रहस्यमई मौतों से जुड़े हुए हैं।
अब ऐसा क्या है जिससे वासुदेव को मिली चिट्ठी के तार इन हत्याओं से जुड़ रहे हैं और इन हत्याओं को कौन कर रहा है यह सब जाने के लिए आप देखें यह फिल्म।
बॉलीवुड की ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी और चटपटी गपशप के लिए फॉलो करें हमारे व्हाट्सएप चैनल और सोशल मीडिया हैंडल्स को।