Ka:हत्यारा डाकिया या फिर एक मामूली सा सरकारी मुलाजिम ।

Ka 2024 movie review in hindi

Ka 2024 movie review in hindi:तेलुगू इंडस्ट्री की ओर से आज सिनेमाघर में एक नई फिल्म रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘का’ है, मूवी का निर्देशन ‘सुजीत संदीप’ ने किया है। बात करें इसके जॉनर की तो यह थ्रिलर और सस्पेंस कैटेगरी में आता है।

जिसकी लेंथ 2 घंटा 10 मिनट की है। बात करें फिल्म की कहानी की तो यह ‘वासुदेव’ नाम के कैरेक्टर पर आधारित है जो कि पेशे से एक डाकिया है जिसे एक अनजान व्यक्ति के द्वारा किडनैप कर लिया जाता है।

कहानी-

स्टोरी की शुरुआत वासुदेव नाम के व्यक्ति से होती है जिसका किरदार ‘किरण अब्बावाराम’ निभा रहे हैं। जो एक अनाथ है और उसे बचपन से ही शौक है दूसरों के पत्र पढ़ने का जिसमें वह अपने खोए हुए लोगों को तलाशता है, पर आश्रम के मास्टर द्वारा एक दिन उसकी चोरी पकड़ी जाती है।

और उसको वहां पर बहुत ज्यादा डांट पड़ती है उसे वहां से निकाल दिया जाता है उसके बाद वह अपने गांव ‘कृष्णागिरी’ वापस आ गए जहां यह एक लड़की से मिलते हैं जिसका नाम ‘सत्यभमा’ है। सत्यभमा के किरदार में आपको साउथ एक्ट्रेस ‘नयन सारिका’ नजर आने वाली हैं।

जिससे वासुदेव को प्रेम हो जाता है दोनों की प्रेम कहानी के साथ-साथ गांव में कुछ घटना होने लगती है ‘जैसे कुछ लड़कियों का गायब होना” जिससे गांव की लड़कियों के साथ-साथ वासुदेव की जिंदगी भी मुश्किल में पड़ जाती है।

क्योंकि उसे एक अनजान व्यक्ति किडनैप कर लेता है गांव में लड़कियों को कौन गायब कर रहा है साथ ही वासुदेव का किडनैप किसने किया है वह अनजान नकाबपोश व्यक्ति कौन है और वासुदेव से क्या चाहता है यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी ।

खामियां-

बात करें इस फिल्म की खामियों की तो यह फिल्म शुरुआती दौर में काफी स्लो चलती है। फिल्म के सेकंड हाफ की तरह अगर यह फिल्म फर्स्ट हाफ में भी उतनी ही ज्यादा एंटरटेनिंग बनाई जाती तो यह और ज्यादा दर्शकों को पसंद आती।

फिल्म के किरदार दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करते कम ही नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म में दिखाई गई लव स्टोरी को पुरानी फिल्मों की तरह ही घिसा पिटा दिखाया गया जिसमें कोई भी नयापन देखने को नहीं मिलता।

अच्छाइयां-

सुजीत संदीप ने फिल्म के कांसेप्ट को काफी सजा सवार कर दर्शकों के सामने रखा है। जिससे सभी फैंस इस फिल्म के लिए और ज्यादा आकर्षित होंगे। फिल्म में वासुदेव के कैरेक्टर को बहुत ज्यादा मजबूती के साथ दिखाया गया है।

जिससे फैंस पूरी फिल्म में वासुदेव के साथ जुड़ाव महसूस करेंगे। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी ज्यादा जबरदस्त है जो डायलॉग के साथ काफी अच्छे से कंबीनेशन बना रहा है। वही बात करें स्क्रीनप्ले की तो वह भी ठीक-ठाक दिखाई देता है।

फाइनल वर्डिक्ट-

ओवरऑल फिल्म काफी इंगेजिंग है जिसे आप दिवाली के इस मौके पर अपने परिवार के साथ देख सकते हैं क्योंकि इस फिल्म में कोई भी एडल्ट सीन नहीं दिखाए गए हैं।

फिल्म में थ्रिलर और सस्पेंस ही नहीं बल्कि आपको धमाकेदार एक्शन सीन भी देखने को मिलने वाले हैं। तो अगर आप धुआंधार एक्शन थ्रिलर और सस्पेंस फिल्म देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए ही है क्योंकि इस फिल्म में आपको सब कुछ मिलेगा।

READ MORE

Head Over Heels Episode 11 and 12 Release Date: जानिए क्या होगा अंत, क्या पार्क सेओंग अपने प्यार को बचाने में होगी कामयाब या आएगा कोई नया ट्विस्ट

Paranthu Po OTT:तमिल-केरल रोड ट्रिप बाप-बेटे की भावुक रोड ट्रिप जो आपको रुला देगी जाने किस ओटीटी पर होगी रिलीज़

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts