के के मेनोन की एजुकेशन जानकार हैरान हो जायेगे क्यूँ खुद की एडवरटाइजिंग कंपनी छोड़कर फिल्मों की तरफ किया रुख

K k Menon movies and shows list

K k Menon movies and shows list:हाल ही में मुर्शिद जैसे किरदार से चर्चा में रहने वाले के के मेनन भारतीय फिल्म उद्योग के एक दिग्गज अभिनेता हैं।जिसने खुद की सफल विज्ञापन कंपनी छोड़ कर फिल्मों की तरफ रुख किया और अपनी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया।

के के मेनन का पूरा नाम कृष्ण कुमार मेनन है इनका जन्म 2 अक्टूबर 1966 में हुआ था ये केरल के एक हिंदू नायर परिवार से हैं।इनके पिता केशियर मेनन सेना के हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते थे और माँ राधा मेनन एक हाउस वाइफ हैं।

उनकी पत्नी का नाम निवेदिता भट्टाचार्य है जो एक इंडियन एक्ट्रेस है निवेदिता से मेनन की मुलाकात थिएटर ग्रुप के दौरान हुई थी फिर दोनों में दोस्ती हुई और धीरे-धीरे प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली।

1 1 3

pic credit instagram

एम.बी.ए कर के खोली खुद की विज्ञापन कंपनी

के के मेनन की उमर जब 3-4 महीने की थी तब उनका परिवार पुणे में शिफ्ट हो गया था वहां से उन्होने सेंट जोसेफ बॉयज हाई स्कूल से अपनी स्कूल की पढाई की और मुंबई यूनिवर्सिटी पुणे से फिजिक्स में ग्रेजुएशन किया था और पुणे के एक कॉलेज से एम.बी.ए. किया वह स्कूल के समय से ही स्टेज शो में भाग लेते थे।


एम.बी.ए की डिग्री के बाद इन्होनें दादर में एक विज्ञापन कंपनी की शुरुआत की जो काफी ठीक ठाक चल रही थी पर के के मेनन का मन अभी भी एक्टिंग की तरफ ही था और उन्होने फ़िर एडवरटाइजिंग कंपनी छोड़ने का फैसला कियामुंबई आकर नसरुद्दीन शाह की थिएटर ग्रुप को ज्वाइन किया ताकि वह अच्छे से एक्टिंग की बारीकियो को सीख सकें।

फिल्मी करियर

के के मेनन जब नसरुद्दीन शाह के थिएटर में काम कर रहे थे तब इनको सबसे पहला मौका सईद अख्तर मिर्जा की फिल्म नसीम 1995 में मिला जिसमें सईद अख्तर मिर्जा ने मेनन को एक छोटा सा रोल दिया था।इसके बाद इनहोने टीवी की तरफ रुख किया और टीवी शो स्टार बेस्ट सेलर में अनुराग कश्यप के साथ काम किया और इसके अलावा सैटरडे सस्पेंस, दा लास्ट ट्रेन आफ महाकाली और प्रधानमंत्री जैसे शोज किये


इसके बाद उन्होंने अनुराग कश्यप के साथ “पांच” फिल्म बनाई पर किसी वजह से वह फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हो पाई फिल्म रिलीज न होने के बाद अनुराग कश्यप ने इस फिल्म को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया जिसे दर्शकों ने देखा और के के मेनन की अभिनय की काफी तारीफ भी हुई , इसके बाद सन 1999 में महेश मथाई द्वारा निर्देशित फिल्म भोपाल एक्सप्रेस में भी इन्होंने काम किया पर यह फिल्म भी दर्शकों पर कुछ खास असर नहीं छोड़ पाई।

सन 2003 में हज़ारो ख्वाहिश ऐसी फिल्म आई जो ठीक-ठाक काम कर गई।
इसके बाद अनुराग कश्यप के साथ फिर से काम किया और फिल्म ब्लैक फ्राइडे में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल किया जिसमें इन्होंने काफी दमदार एक्टिंग कीऔर इसके बाद वह दीवार, सिलसिला,सरकार , लाइफ इन ए मेट्रो ,मुंबई मेरी जान, शौर्य ,हैदर , गुलाल , बेबी , फ्लाइंग जट्ट , ए बी सी डी जैसी कई फिल्मो में काम कर चुके हैं।

45

pic credit instagram

वेब सीरीज

के के मेनन फिल्मो के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कई वेबसीरीज में नजर आ चुके है
साल 2020 में स्पेशल ऑप्स 1. 5 वेब सीरीज में नजर आए जो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी, 2021 में नेटफ्लिक्स पर बहरूपिया वेबसीरीज में भी काम किया इसके अलावा के के मेनन फ़र्ज़ी, शेखर होम जैसी वेबसीरीज़ में नज़र आए हैं और हाल ही में ज़ी 5 पर स्ट्रीम मुर्शिद वेबसीरीज़ से काफ़ी चर्चा में है।

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment