Justicia artificial review in hindi:हॉलीवुड की ओर से एक नई फिल्म रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘आर्टिफिशियल जस्टिस‘ है। बात करें इसके जॉनर की तो यह साइंस फिक्शन कैटेगरी में आता है। फिल्म की लेंथ तक़रीबन एक घंटा तीस मिनट की है।
इसका डायरेक्शन ‘सिमोन कासल’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले साल २०२२ में आया टीवी शो ‘आर्टिफिशियल जस्टिस’ का निर्देशन भी किया है। बात करें इसकी कहानी की तो फ़िल्म में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट द्वारा बनाए गए एक खास तरह के प्रोग्राम को दिखाया गया है,जो हमारे संवैधानिक मूल्य को बिल्कुल बदल देगा।
कहानी-
फिल्म की स्टोरी एक ऐसे हाइटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट सिस्टम पर बुनी गई है जो हमारी न्याय व्यवस्था को पूरी तरह से बदल कर रख देगा। जिसके अंतर्गत यह एआई सॉफ्टवेयर कोर्ट के जजों की जगह ले लेगा यानी अब से सभी कोर्ट केस के फैसले कोई इंसान नहीं बल्कि एक सॉफ्टवेयर द्वारा किए जाएंगे।
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब यह पता चलता है कि इस तकनीक को बनाने वाला व्यक्ति ‘कारमेन’ गायब हो जाता है। जिस के कारण इस तकनीक को कुछ समय के लिए रोक दिया जाता है और सिर्फ ट्रायल बेस पर ही इसका इस्तेमाल किया जाता है ताकि इसके दुष्ट परिणामों के बारे में और ज्यादा जानकारी इकट्ठा की जा सके।
फिल्म में राजनीतिक एंगल को भी डाला गया है जिसमे दिखाया गया है कि कैसे बड़ी कुर्सियों पर बैठे लोग नहीं चाहते कि इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाए क्योंकि तब वे किसी को कंट्रोल नहीं कर सकेंगे।
जैसा कि आपने बहुत सारी टर्मिनेटर जैसी फिल्मों में देखा होगा कि मशीन इंसानों से ज्यादा बुरी प्रणाली है इस पर ज़ोर दिया जाता है, लेकिन इस फिल्म में इसके उलट दिखाया गया है कि इंसान खुद ही कितना बड़ा शैतान है। “यूनिक कांसेप्ट होने के कारण इस फिल्म को एच.एस.बी.सी स्पेनिश फिल्म फेस्टिवल में भी रिलीज़ किया गया था”।
खामियां-
फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसका खराब प्रमोशन रही,जिस पर इस फिल्म के मेकर्स ने बिल्कुल भी पैसा खर्च नहीं किया,जिस कारण से लोग इस फिल्म के बारे में जान ही नहीं पाए। इसकी दूसरी बड़ी कमी बहुत सारे किरदारों को फिल्म में जगह देना है,जिससे किसी भी कैरेक्टर से आप कनेक्ट नहीं हो पाते।
टेक्निकल एस्पेक्ट-
फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी बढ़िया है जिसमे सभी सीन बड़े लेवल पर शूट किए नज़र आते हैं। बात करें इसके संगीत की तो फिल्म में कुछ खास बैकग्राउंड म्यूजिक देखने को नहीं मिलता,जिसकी क्वालिटी को आंका जाए तो यह काफी नॉर्मल है।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आप साइंस फिक्शन कांसेप्ट पर बनी हुई फिल्मों में रुचि रखते हैं तो यह मूवी सिर्फ आपके लिए है।इसकी कहानी में नयापन देखने को मिलता है।जो आपको बिलकुल भी निराश नहीं करेगी। फ़िल्म में सभी किरदारों ने बढ़िया एक्टिंग की है जोकि शिकायत का मौका नहीं देते।बात करें न्यूडिटी की इस फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं दिखाया गया है जिससे आप इसे बेझिजक फैमिली के साथ भी देख सकते हैं।