रोमांस से भरपूर कन्नड़ लैंग्वेज में बनी ड्रामा फिल्म जिसका नाम जस्ट मैरिड है, 22 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज में रिलीज हुई इस फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 2 घंटे 6 मिनट का समय देना होगा।
डायरेक्टर सी.आर. बॉबी के निर्देशन में बनी यह फिल्म, जिसकी कहानी लिखी है सी. आर. बॉबी के साथ रघु नेदुवल्ली और धनंजय ने, लव रोमांस और कॉमेडी से भरपूर ड्रामा पसंद करने वालों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। एबीबीएस स्टूडियोज के द्वारा बनाई गई यह फिल्म कन्नड़ इंडस्ट्री में एक बेस्ट फिल्म होने वाली है। जिस तरह से इसके कंटेंट को लोग पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अच्छे रिव्यू मिले हैं, क्या वास्तव में यह फिल्म हमारा कीमती समय डिजर्व करती है और कैसी है इस फिल्म की कहानी, आइए जानते हैं।
जस्ट मैरिड कास्ट टीम:
फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर साइन शेट्टी और अंकिता अमर के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार सहायक भूमिका में नजर आएंगे जैसे- साक्षी अग्रवाल, अच्युत कुमार, तरिना पटेल, देवराज, अनूप भंडारी, मालविका अविनाश, श्रीमान, अभिनव विश्वनाथन, श्रुति कृष्णा, रवि शंकर गौड़ा, रवि भट्ट, प्रिया दर्शिनी, सुप्रिया, राघवी अरालगुंड, सगीता अनिल और श्रुति हरिहरन आदि।

जस्ट मैरिड स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत मुख्य कलाकारों के साथ होती है जिनकी शादी की तैयारी बहुत ही धूमधाम के साथ की जा रही है, एकदम पारंपरिक तरीके से और उत्साहपूर्ण माहौल के साथ दोनों की शादी होती है। दोनों के बीच का शुरुआती रिश्ता प्रेम और उत्साह से भरा हुआ होता है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलते हैं जब धीरे-धीरे बढ़ती हुई नजदीकियों के साथ-साथ दोनों के बीच असहमतियां और अपेक्षाएं भी बढ़ जाती हैं। दोनों के रिश्ते में किस तरह दूरियां जगह बना लेती हैं, बहुत ही बेहतरीन और हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ फिल्म में हमें दिखाया गया है।
न सिर्फ दोनों के बीच प्यार भरी रोमांटिक कहानी फिल्म में देखने को मिलेगी बल्कि कुछ राजनीति से जुड़े हुए सीन्स भी दिखाए गए हैं जो कहानी को एक अहम मोड़ देते हैं। किस तरह दोनों अपने प्यार भरे रिश्ते को सामाजिक दबाव, व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं और वैवाहिक जिम्मेदारियों के बीच संतुलित करेंगे, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
लव रोमांस और कॉमेडी से भरपूर जिसमें कुछ इमोशनल एलिमेंट्स भी डाले गए हैं, इन सब के साथ यह एक बेहतरीन फिल्म बनकर तैयार होती है जिसमें आपको सिनेमैटोग्राफी भी बाकी कन्नड़ फिल्मों की अपेक्षा अच्छी ही देखने को मिलेगी।
फिल्म की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए खूबसूरत लोकेशन का इस्तेमाल किया गया है। नवविवाहित जोड़े के साथ फिल्माए गए रोमांटिक सीन आपको ऊटी जैसी खूबसूरत लोकेशन में फिल्माए हुए प्रतीत होंगे लेकिन अगर रियलिटी की बात की जाए तो यह फिल्म एक सेट पर ही शूट की गई है। फिल्म का म्यूजिक भी काफी चीयरफुल है जो आपको उत्साह से भर देगा। शादी वाले घर की फीलिंग देने वाला म्यूजिक फिल्म में डाला गया है।
💫 Fresh. Charming. Relatable. #JustMarried (Kannada with English Subtitles) released today at #VictoryCinema Bengaluru’s #1.
— VICTORY CINEMA (@Victory_Cinema) August 22, 2025
🎟 Don’t miss it: https://t.co/zgA7DQWZc9 pic.twitter.com/nnkAOUnro1
निष्कर्ष:अगर आपको इस तरह की उत्साह से भरी फिल्में देखना पसंद है जिसमें नवविवाहित जोड़े की अलग-अलग तरह की चुनौतियां देखने को मिलें तो यह फिल्म आपके लिए है जिसे आप अच्छे एक्सपीरियंस के लिए एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं।
अभी यह फिल्म सिर्फ अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज में ही सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। अगर आप इसे हिंदी में देखना चाहते हैं तो आपको इंतजार करना होगा। जैसे ही इसकी हिंदी डब रिलीज से जुड़ी कोई जानकारी सामने आती है, आपके साथ शेयर की जाएगी। फिल्म की अच्छी प्रोडक्शन क्वालिटी और बेहतरीन कहानी के लिए फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Gauhar khan birthday: बिगबॉस की शेरनी गौहर खान मनाएंगी 42व जन्मदिन सेकेंड बेबी को देने वाली है जन्म