जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ 4 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Published: Tue Jul, 2025 3:25 PM IST
Jurassic World Rebirth Box Office Collection India & Global Earnings Breakdown

Follow Us On

निर्देशक गैरेथ एडवर्ड्स की एक्शन साइंस फिक्शन एडवेंचर थ्रिलर जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ को इसी शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। 2 घंटे 13 मिनट की जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने अपने पहले दिन के बॉक्स ऑफिस पर 8.25 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू वर्जन में भी अच्छा कारोबार किया।

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ डेली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने रविवार को 14.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके टोटल 39.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जो की एक अच्छा संकेत है फिल्म के आगे जाने का यह सबका खत्म होते-होते यह 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

दर्शकों और क्रिटिक्स का मिला पॉजिटिव रिस्पॉन्स

इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला जिनमें दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर के दर्शकों ने इसे खास पसंद किया। सकारात्मक वर्ड ऑफ माउथ से इसे और ऊंची उड़ान भरने में सहायता मिली। जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ काजोल की मां फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही है।

Jurassic World Rebirth Images
Jurassic World Rebirth Images

मां ने अपने 11 दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 32.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया तो वहीं जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने अपने चार दिनों में भारत में 39.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जुरासिक वर्ल्ड की नई फ्रेंचाइजी के साथ ही अनुराग बसु की मेट्रो इन दिनों भी रिलीज की गई। मेट्रो इन दिनों ने अभी तक चार दिनों में 20 करोड़ रुपये की कमाई की। इन दोनों के कलेक्शन में 48.75% का अंतर दिखाई दे रहा है।

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म ने अपने पहले 5 दिनों में 322.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर जो कि भारतीय रुपये में बनता है 2695 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। सिर्फ अमेरिका में 147.8 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है। यह 2025 में हॉलीवुड फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई।

क्या खास है जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ में

जुरासिक सिनेमैटिक यूनिवर्स की इससे पहले सात और फिल्में आ चुकी हैं। जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ अपने 2022 में आए पिछले भाग जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन का सीक्वल है। अभी तक की जितनी भी इस यूनिवर्स की फिल्में आई हैं उनका कॉन्सेप्ट लगभग एक जैसा ही देखने को मिलता है, यहां डायनासोर एक अलग लैंड पर रहते हैं।

अब एक साइंटिस्ट की टीम उस लैंड पर जाकर डायनासोर का डीएनए लेकर आने के मिशन के लिए निकलती है, जिससे वह लोगों की जिंदगियां बचा सके। यहां पर पानी वाले डायनासोर के साथ जमीन पर रहने वाले डायनासोर साथ ही उड़ने वाले डायनासोर भी देखने को मिलेंगे। साइंटिस्ट के साथ-साथ एक फैमिली भी डायनासोर के जंगल में फंसी हुई दिखाई गई है। जिससे एडवेंचर के साथ-साथ यह इमोशंस भी देने का काम करती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Saiyaara Trailer Review: आशिकी 2 की याद दिलाती मोहित सूरी की सैयारा का दिल को छू लेने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read