Junaid Khan Upcoming Movie: बॉलीवुड अभिनेता अमीर खान के बेटे जुनैद खान की अगली फिल्म का ऐलान हुआ है जिसमें वह साउथ अभिनेत्री के साथ नज़र आने वाले है। चलिए डालते है इस खबर पर एक नज़र।
जुनैद खान ने पापा आमिर खान की तरह एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है उन्होंने ओटीटी पर महाराज से अपने अभिनय की शुरुआत की थी उसके बाद वह लवयापा जैसी फिल्म में भी नजर आए। हालांकि जुनैद खान को अभी ज्यादा लोकप्रियता हासिल नहीं हो पाई है पर वह एक्टिंग में सक्रीय रूप से काम कर रहे है।
तरण आदर्श ने दी जानकारी:
लवयापा के फ्लॉप होने के बाद अब आमिर खान खुद अपने बेटे की फिल्म लेकर आ रहे है। हाल ही में फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने x अकाउंट पर इस आने वाली फिल्म की सूचना दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए बताया कि आमिर खान और फिल्म निर्देशक मंसूर खान मिलकर फिल्म पर काम करने वाले है जिसका नाम “एक दिन” रखा गया है। जिसका निर्देशन सुनील पांडे द्वारा किया जाएगा
New Film in Bollywood🔥
— Saloon Kada Shanmugam (@saloon_kada) July 8, 2025
Movie Title — #EkDin
Stars : Junaid Khan – Sai Pallavi
Direction : Sunil Pandey (Debut)
November 7 2025 Theatrical Release!! pic.twitter.com/v3QDSPIeXh
किस एक्ट्रेस के साथ दिखेंगे जुनैद:
जुनैद खान और खुशी कपूर की जोड़ी को तो दर्शकों ने पसंद नहीं किया और उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। पर अब वह साउथ की जबरदस्त एक्ट्रेस साईं पल्लवी के साथ अपनी आगामी फिल्म “एक दिन” में नज़र आयेंगे। इस बात की भी जानकारी तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा की है।
इस जोड़ी को देखना दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा। साईं पल्लवी साउथ की जानी मानी अभिनेत्री है और हाल ही में वह अपनी आगामी फिल्म रामायण के लिए चर्चाओं में बनी हुई है जिसमें वह रणबीर कपूर के साथ सीता मां के किरदार में नजर आने वाली है।
जुनैद के लिए सुनहरा मौका:
जुनैद खान के लिए खुद को प्रूफ करने के लिए यह फिल्म एक सुनहरा मौका हो सकती है जिससे वह दर्शकों का दिल जीत सकते है। जहां एक तरफ जुनैद खान ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है वहीं साईं पल्लवी अपने जबरदस्त अभिनय से काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी है और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में भी की है। अब देखना होगा कि यह जोड़ी एक साथ बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है। बता दे इस फिल्म की घोषणा के साथ रिलीज डेट से भी पर्दा हटा दिया गया है इस फिल्म को 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
READ MORE
Jurassic World Rebirth 4 day Box Office Collection: जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ 4 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन