जोश ब्रोलिन थानोस की भूमिका में वापसी के लिए तैयार

Avengers Doomsday Return

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैंस के लिए एक बड़ी खबर! हॉलीवुड एक्टर जोश ब्रोलिन ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो थानोस के किरदार में दोबारा लौटने को बिल्कुल तैयार हैं। अगर एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर और एवेंजर्स: एंडगेम के डायरेक्टर रूसो ब्रदर्स उन्हें कॉल करें, तो वो तुरंत हामी भर देंगे।

यह बात उन्होंने जोश होरोविट्ज के पॉडकास्ट हैपी सैड कन्फ्यूज्ड में कही, जहां उन्होंने मार्वल की दुनिया में अपनी वापसी की संभावनाओं पर खुलकर बात की। ब्रोलिन का कहना है कि थानोस की कहानी भले ही खत्म हो गई हो लेकिन अगर कोई दिलचस्प प्लॉट मिले तो वो जरूर शामिल होंगे।

रूसो ब्रदर्स और रॉबर्ट डाउनी जूनियर से गहरे रिश्ते

ब्रोलिन ने पॉडकास्ट में बताया कि वो रूसो ब्रदर्स से हफ्ते में 4-6 बार बात करते हैं खासकर जो रूसो से। वहीं आयरन मैन फेम रॉबर्ट डाउनी जूनियर से साल में 4-6 बार संपर्क रहता है। ये रिश्ते दिखाते हैं कि मार्वल फैमिली कितनी मजबूत है।

ComicBook के अनुसार, रूसो ब्रदर्स अब एवेंजर्स: डूम्सडे और सीक्रेट वॉर्स जैसी फिल्मों पर काम कर रहे हैं, जहां डाउनी जूनियर भी डॉक्टर डूम के रोल में वापसी कर रहे हैं। ब्रोलिन का मानना है कि रूसो ब्रदर्स हमेशा कुछ नया और मजेदार लेकर आते हैं इसलिए थानोस की वापसी अगर हुई तो वो शानदार होगी।

थानोस की वापसी की अफवाहें और फैंस की उम्मीदें

मार्वल की अपकमिंग फिल्मों एवेंजर्स: डूम्सडे और सीक्रेट वॉर्स में थानोस की वापसी की चर्चाएं जोरों पर हैं। ब्रोलिन के इस बयान से फैंस और उत्साहित हो गए हैं, क्योंकि थानोस का किरदार सुपरहीरो सिनेमा का एक आइकॉनिक विलेन बन चुका है।

मार्वल मल्टीवर्स की कहानियों में पुराने कैरेक्टर्स की वापसी संभव है, जैसे कि थानोस का कोई वैरिएंट। ब्रोलिन ने कहा “कौन जानता है क्या होगा, लेकिन ये जरूर दिलचस्प होगा” अगर ये सच हुआ तो ये मार्वल की अगली ब्लॉकबस्टर के लिए बड़ा ट्विस्ट साबित हो सकता है।

क्या होगा थानोस का भविष्य मार्वल में?

अभी तक मार्वल स्टूडियोज की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ब्रोलिन की उत्सुकता से लगता है कि दरवाजा खुला है। रूसो ब्रदर्स की वापसी से एवेंजर्स सीरीज में नई ऊर्जा आएगी और थानोस जैसे कैरेक्टर्स की री-एंट्री फैंस को पुराने दिनों की याद दिला सकती है।

READ MORE

परम सुंदरी: सिद्धार्थ और जान्हवी की जोड़ी का जादू चलेगा सिनेमाघरों पर

आलिया भट्ट ने नए बंगले की वीडियो लीक पर सख्त रुख अपनाया

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post