2025 में रिलीज़ हुई सीक्वल फिल्में जैसे हाउसफुल 5, केसरी चैप्टर 2, वॉर 2, सन ऑफ सरदार 2, बागी 4, रेड 2 में कुछ फिल्मों को छोड़कर बाकियों ने दर्शकों को पूरी तरह से निराश ही किया। जब दर्शकों को सीक्वल से उम्मीदें कम होती दिख रही थीं, इसी बीच 19 सितंबर को अरशद वारसी और अक्षय कुमार की जोली एलएलबी 3 का ट्रेलर देखकर यह महसूस हुआ कि यह अपनी पिछली फिल्मों के जैसा ही कुछ अलग हटकर कंटेंट पेश करने जा रही है।
जोली एलएलबी का पहला भाग रिलीज़ हुआ था 15 मार्च 2013 में, जिसमें मुख्य रूप से अरशद वारसी, बोमन ईरानी, अमृता राव दिखाई दिए थे। वहीं इसका पार्ट 2 रिलीज़ हुआ 10 फरवरी 2017 को, जिसे भी सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया था। इसमें मुख्य अभिनेता के रूप में अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला थे। अब रिलीज़ हो रहा है जोली एलएलबी 3, जिसमें एक साथ नज़र आएंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी। हालांकि, इससे पहले भी ये दोनों 2022 में रिलीज़ हुई बच्चन पांडे में एक साथ नज़र आ चुके हैं।
Jab दो Jolly honge आमने सामने, toh hoga double – comedy, chaos aur क्लेश! #JollyLLB3Trailer out now: https://t.co/TX7rMnDtS3 #JollyLLB3 in cinemas 19th September. #JollyVsJolly pic.twitter.com/tO4mr03m4h
— Jolly Mishra – Asli Jolly from Kanpur (@akshaykumar) September 10, 2025
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोली एलएलबी 3 ट्रेलर
जोली एलएलबी 3 के ट्रेलर की बात की जाए तो यह ट्रेलर पहली नज़र में देखकर अच्छा लग रहा है। इस बार भाग एक और भाग दो को एक साथ मिक्स कर दिया गया है। पहले भाग के किरदारों और दूसरे भाग के किरदारों को वैसा ही रखा गया है, जैसा कि था। पुराने कलाकारों के साथ इस बार कुछ नए चेहरे भी फिल्म का हिस्सा बने हैं।
सौरभ शुक्ला एक बार फिर से जज के किरदार में हैं और जिस तरह से विलेन के किरदार को यहाँ दिखाया गया है, उसे देखकर लग रहा है कि पहले की तरह ही इस बार भी कुछ अच्छा और शानदार कंटेंट पेश करने की जुगत लगाई जा रही है। कहानी सुभाष कपूर ने लिखी है, जिसे देखकर लग रहा है कि कहानी को प्रॉपर तरीके से लिखा गया है। ऐसा नहीं है कि जबरदस्ती का सीक्वल बनाकर पेश किया गया हो।
म्यूज़िक और बीजीएम, जो जिस तरह से फिल्म में डाला गया है, उससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि एक अच्छी कहानी को अच्छे ढंग से ही पेश करने की कोशिश की जा रही है। जैसा कि ट्रेलर से पता चलता है, अक्षय कुमार विलेन की ओर से केस लड़ रहे हैं और अरशद वारसी, जिनकी जमीन है, उनकी ओर से।
लेकिन यहाँ फिल्म काफी प्रेडिक्टेबल सी होने वाली है। शायद आगे चलकर अक्षय कुमार को यह अहसास होगा कि जो वो कर रहे हैं, वह ठीक नहीं है और फिर बाद में अक्षय और अरशद दोनों ही गाँव वालों के पक्ष में हो जाएँ। अगर इस चीज़ को मेकर ट्रेलर में छिपाकर रखते तो ज़्यादा अच्छा रहता।
फिर भी जोली एलएलबी से यही उम्मीदें हैं कि यह एक अच्छी फिल्म उभरकर आने वाली है। सुभाष कपूर एक बार फिर से दर्शकों पर अपना सकारात्मक प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहने वाले हैं। आशा है कि जिस तरह से पहला और दूसरा भाग था, ठीक वैसा ही कुछ इसके तीसरे भाग में होने वाला है।
READ MORE
Task Series Review: एक और सीरीज क्राइम मिस्ट्री और थ्रीलर लवर्स के लिए
This Week Ott Release: सैंयारा के साथ इस पूरे हफ्ते कौन सी फिल्मे और सीरीज मचाएंगी धमाल