john abraham the diplomat movie promotion issues:लोकडाउन के बाद से ओटीटी ने अपनी रफ़्तार बहुत तेज़ी से पकड़ी है अब होता कुछ यूँ है जो फिल्म परदे पर नहीं चलती वो ओटीटी पर खूब देखि जाती है। फ़रवरी में छावा आयी थी जिसका जोरदार प्रमोशन किया गया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। अब मार्च में हमें एक बड़ी फिल्म जॉन अब्राहम की द डिप्लोमेट देखने को मिलेगी। जिसे 14 मार्च से सिनेमा घर में रिलीज़ कर दिया जायेगा।
THE DIPLOMAT ON THIS HOLI
— Redditbollywood (@redditbollywood) March 5, 2025
Watch trailer here and don’t miss #JohnAbraham #TheDiplomat On 14th March
pic.twitter.com/wtU01cwzv3
द डिप्लोमेट को रिलीज़ होने में कुछ ही टाइम बचा है पर अभी तक इसका कही पर भी हाइप बनता नज़र नहीं आरहा है। शिवम् नायर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के प्रोडूसर की लिस्ट में खुद जॉन अब्राहम भी शामिल है।
अभी जिस तरह से द डिप्लोमेट का प्रचार प्रसार किया जा रहा वो बहुत ही ठंडा दिखाई दे रहा है। कहानी में जॉन अब्राहम पाकिस्तान जाता है और यह पाकिस्तान से हमारे देश की एक लड़की को इंडिया वापस लेकर आता है।
ये जो लड़की है इसे धोखे से शादी कर के फसाया गया है अब जॉन अब्राहम लड़की से वादा करते है के वो उसे वहा से वापस अपने देश भारत लेकर आएंगे।फिल्म के दो गाने रिलीज़ कर दिए गए पहला है भारत और दूसरा है नैना।
फिल्म का कॉन्सेप्ट स्ट्रांग है पर कहानी थोड़ी पुरानी सी है इस तरह की पहले भी कई फिल्मे बनाई जा चुकी है जहा भारतीय ऑफिसर पाकिस्तान जाकर अपने लोग को छुड़ा कर लाते है। तो कहानी में वो बात नहीं है जिसे देख कर ऐसा लगे अब तक हमने इस तरह की फिल्म पहले नहीं देखि। फिर भी कोई दिक्क्त नहीं है कम से कम फिल्म का प्रमोशन तो किया जाए क्या वजह है के इसका प्रमोशन नहीं किया जा रहा।
Based on an incredible true story, #TheDiplomat is directed by #ShivamNair; produced by #TSeries, #JAEntertainment , #WakaooFilms, #FortunePictures, #SeetaFilms and is written by #RiteshShah. pic.twitter.com/6fbhKqIpBX
— John Abraham (@TheJohnAbraham) July 1, 2023
सबसे पहले जानते है जब भी कोई फिल्म बनती है अगर उसका प्रमोशन ठीक ढंग से न किया जाए तो फिल्म पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है। लोगो को फिल्म के बारे में पता ही नहीं लगता के यह कब और किस दिन रिलीज़ होने वाली है,और जब लोगो को पता नहीं लगता तो दर्शक सिनेमा घर तक फिल्म देखने नहीं आते।
जिससे की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर फर्क पड़ता है ,और जब खराब प्रमोशन की वजह से कोई फिल्म अच्छी होते हुए भी फ्लॉप होती है तब उस फिल्म के एक्टर को इसका हर्जाना अपनी अगली फिल्म में भुगतना पड़ता है।
जॉन अब्राहम की पिछली फिल्म वेदा की तरह ही ‘द डिप्लोमेट’ का भी प्रमोशन नहीं किया जा रहा। न ही यह शोशल मीडिया पर दिख रही है न ही किसी टीवी प्रोग्राम में प्रमोशन होता नज़र आया न ही इसके लिए कोई पी आर काम कर रहा है। अब देखते है 14 मार्च को क्या होता है हम तो यही आशा करते है के यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करें और लोगो को पसंद आये।
READ MORE
Sikandar Zohra Jabeen Song:रिलीज के 20 घंटे के अंदर बनाए 4 रिकॉर्ड