the diplomat:जॉन अब्राहम की द डिप्लोमेट का सुस्त प्रमोशन आखिर क्यूँ ?

john abraham the diplomat movie promotion issues

john abraham the diplomat movie promotion issues:लोकडाउन के बाद से ओटीटी ने अपनी रफ़्तार बहुत तेज़ी से पकड़ी है अब होता कुछ यूँ है जो फिल्म परदे पर नहीं चलती वो ओटीटी पर खूब देखि जाती है। फ़रवरी में छावा आयी थी जिसका जोरदार प्रमोशन किया गया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। अब मार्च में हमें एक बड़ी फिल्म जॉन अब्राहम की द डिप्लोमेट देखने को मिलेगी। जिसे 14 मार्च से सिनेमा घर में रिलीज़ कर दिया जायेगा।

द डिप्लोमेट को रिलीज़ होने में कुछ ही टाइम बचा है पर अभी तक इसका कही पर भी हाइप बनता नज़र नहीं आरहा है। शिवम् नायर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के प्रोडूसर की लिस्ट में खुद जॉन अब्राहम भी शामिल है।

अभी जिस तरह से द डिप्लोमेट का प्रचार प्रसार किया जा रहा वो बहुत ही ठंडा दिखाई दे रहा है। कहानी में जॉन अब्राहम पाकिस्तान जाता है और यह पाकिस्तान से हमारे देश की एक लड़की को इंडिया वापस लेकर आता है।

ये जो लड़की है इसे धोखे से शादी कर के फसाया गया है अब जॉन अब्राहम लड़की से वादा करते है के वो उसे वहा से वापस अपने देश भारत लेकर आएंगे।फिल्म के दो गाने रिलीज़ कर दिए गए पहला है भारत और दूसरा है नैना।

फिल्म का कॉन्सेप्ट स्ट्रांग है पर कहानी थोड़ी पुरानी सी है इस तरह की पहले भी कई फिल्मे बनाई जा चुकी है जहा भारतीय ऑफिसर पाकिस्तान जाकर अपने लोग को छुड़ा कर लाते है। तो कहानी में वो बात नहीं है जिसे देख कर ऐसा लगे अब तक हमने इस तरह की फिल्म पहले नहीं देखि। फिर भी कोई दिक्क्त नहीं है कम से कम फिल्म का प्रमोशन तो किया जाए क्या वजह है के इसका प्रमोशन नहीं किया जा रहा।

सबसे पहले जानते है जब भी कोई फिल्म बनती है अगर उसका प्रमोशन ठीक ढंग से न किया जाए तो फिल्म पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है। लोगो को फिल्म के बारे में पता ही नहीं लगता के यह कब और किस दिन रिलीज़ होने वाली है,और जब लोगो को पता नहीं लगता तो दर्शक सिनेमा घर तक फिल्म देखने नहीं आते।

जिससे की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर फर्क पड़ता है ,और जब खराब प्रमोशन की वजह से कोई फिल्म अच्छी होते हुए भी फ्लॉप होती है तब उस फिल्म के एक्टर को इसका हर्जाना अपनी अगली फिल्म में भुगतना पड़ता है।

जॉन अब्राहम की पिछली फिल्म वेदा की तरह ही ‘द डिप्लोमेट’ का भी प्रमोशन नहीं किया जा रहा। न ही यह शोशल मीडिया पर दिख रही है न ही किसी टीवी प्रोग्राम में प्रमोशन होता नज़र आया न ही इसके लिए कोई पी आर काम कर रहा है। अब देखते है 14 मार्च को क्या होता है हम तो यही आशा करते है के यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करें और लोगो को पसंद आये।

READ MORE

Daredevil Born Again Episode 3 Release Date:7 साल से रुके,हाईयेस्ट रेटिंग वाले इस शो का एपिसोड 3 होगा इस दिन रिलीज़

The Prophet Omniscient Reader:ये ड्रामा ली मिन हो के करियर को करेगा बूस्ट या व्हेन द स्टार गोसिप्स की तरह दर्शकों को करेगा निराश?

Sikandar Zohra Jabeen Song:रिलीज के 20 घंटे के अंदर बनाए 4 रिकॉर्ड

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment