Jo Tera Hai Woh Mera Hai Movie Review hindi:जो तेरा है वह मेरा है ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म में हमें परेश रावल,अमित सियाल ,फैसल मलिक और सोनाली कुलकर्णी जैसे कलाकार देखने को मिलते है। फिल्म की लेंथ 1:41 मिनट की है। जियो स्टूडियो की इस फिल्म को आप जियो सिनेमा के OTT प्लेटफार्म पर देख सकते है।
कहानी:-फिल्म के अंदर हमें एक ब्रोकर की कहानी देखने को मिलती है जो लालची और बहुत जुगाड़ू होता है जिससे वो अच्छे पैसे भी बनाता है। इस ब्रोकर का एक सपना होता है “खुद का बंगला खरीदने का” और जिस बंगले को ये खरीदना चाहता है इस बंगले का नाम “उत्कर्ष” होता है और इस बंगले का जो मालिक है (परेश रावल )वो बिलकुल भी नहीं चाहता है के उसका ये बंगला किसी ब्रोकर के पास जाये।
अब ये ब्रोकर किस तरह से इस बंगले को अपने कब्ज़े में लेने के लिए तिगड़म और जुगाड़ का सहारा लेता है यही सब कहानी आप को इस फिल्म में देखने को मिलेगी। अगर आप एक एवरेज फिल्म देखना चाहते है तो इसे देख सकते है। इस शो को देख कर लगता है के ये एक लो बजट फिल्म है फिल्म की प्रोडक्शन वैलु कम है। फिल्म में आपको कुछ भी नया देखने को नहीं मिलता।
इस तरह की कहानियां आपने अपने आस-पास बहुत देखी होगी।कहानी कुछ नया डिलिवर्ड नहीं करती फिल्म बहुत ज़ादा लम्बी नहीं है पर फिर भी आपको बोर कर सकती है।फिल्म में कॉमेडी के नाम पर हमारे सामने कुछ भी नहीं परोसा गया । “उत्कर्ष” नाम का बंगले के मालिक का किरदार परेश रावल ने निभाया है। और परेश रावल का करेक्टर हमें उतना प्रभावित नहीं करता है जितना की हमें इनके करेक्टर से अपेक्षा थी ।
परेश रावल की तुलना अगर हम ब्रोकर के करेक्टर पर नज़र डालते है तो ये एक लालची इंसान है इसका एक दूसरी औरत से अफैर भी चल रहा है ये ब्रोकर पूरी तरह से ठरकी और अपने परिवार के साथ वफादार भी है इसका एक सपना भी है तो ये सब देखते हुए हमें इस शो में ब्रोकर का किरदार जादा स्ट्रांग दिखायी पड़ता है।
परेश रावल के पास्ट और उनसे जुडी जो भी चीज़े फिल्म में दिखायी गयी है डायरेक्टर ने उन पर बिलकुल भी फोकस नहीं किया है।फिल्म देख कर यही लगता है के एक अच्छी स्टोरी को सही ढंग से नहीं गड़ा गया।ये फिल्म अपने क्लाइमेक्स, इमोशन और कॉमेडी से हमें सिर्फ निराशा ही प्रदान करती है।
म्यूज़िक-फिल्म का म्यूज़िक अच्छा है हर गाने को मीनिंगफुल बनाया गया है। इस तरह के गाने अभी के टाइम पर हमें जादा देखने को नहीं मिलते फिल्म को म्यूज़िक दिया है तुषार ने और इन्होने डूबती हुई फिल्म को अपने म्यूज़िक के बल पर कुछ हद तक सहारा दिया है।
एक्टिंग:वैसे तो सभी करेक्टर ने फिल्म में अच्छ एक्टिंग की है पर इन सभी कलाकारों में से हमें अमित सियाल का प्रदर्शन काफी इम्प्रेसिव लगता है। अमित सियाल जिस तरह से एक के बाद एक अपनी फिल्मो से दर्शको को इम्प्रेस कर रहे है उसे देख कर लगता है के ये बहुत आगे निकलने वाले है।
पंचायत के उप प्रधान परलाद चा फैसल मलिक ने भी बढ़िया एक्टिंग की है। परेश रावल के करेक्टर ने पूरी तरह से निराशा ही किया है। इस फिल्म को आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है फिल्म में किसी भी तरह का कोई भी अडल्ट सीन नहीं है।
हमारी तरफ से इस फिल्म को 2/5** स्टार दिये जाते है।