Peacemaker Season 1 Hindi Dubbed जियो हॉटस्टार पर क्यों देखनी चाहिए?

Peacemaker Season 1 Hindi Dubbed

Peacemaker Season 1 Hindi Dubbed:पेसमेकर सीरीज को आखिरकार हिंदी में डब करके रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म के सीज़न 2 को मेकर हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ करने वाले हैं। यही वजह है कि इसके सीज़न 1 को हिंदी डबिंग में रिलीज़ कर दिया गया है। फाइनली काफी इंतज़ार के बाद पेसमेकर की हिंदी डबिंग जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है। हिंदी डबिंग एकदम प्रोफेशनल तरह से की गई है जिसे सुनकर मज़ा आता है ।

कहानी

पेसमेकर, सुसाइड स्क्वाड मूवी से थक-हारकर यहाँ आराम करने आता है। जैसे ही यहाँ वह ठीक होता है, इसे दोबारा शामिल किया जाता है, जहाँ पेसमेकर को प्रोजेक्ट बटरफ्लाई नामक मिशन को पूरा करना होता है। अब यह प्रोजेक्ट बटरफ्लाई क्या है और इसे पेसमेकर किस तरह से रोकता है, यही सब इस फिल्म में देखने को मिलेगा। अगर आपको लगता है कि यह मिशन आसानी से पूरा होगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि अगर आपने सुसाइड स्क्वाड पहले देखी है तो आप इस बात से वाकिफ होंगे कि यहाँ कोई भी मिशन आसानी से पूरा नहीं होता। एवेंजर्स जैसी फिल्मों में प्रेडिक्ट किया जा सकता है कि आगे क्या दिखाया जाने वाला है लेकिन यहाँ बिल्कुल भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता।

कभी भी कुछ भी होता हुआ दिखाई देता है। इतने ट्विस्ट्स और टर्न्स शो के अंदर डाले गए हैं कि किसी भी समय पर एक शॉकिंग मूवमेंट आकर सरप्राइज़ कर देता है। चाहे वह अंत का सीन हो या फिर बीच के सीन। एक्शन के साथ यहाँ डार्क ह्यूमर को भी दिखाया गया है, जिसे देखकर हंसी और मज़ा दोनों आता है। यहाँ सुपरमैन को लेकर भी कुछ दिखाया गया है जो आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा। पेसमेकर सीरीज़ को जेम्स गन ने बनाया है। इसका सीज़न 2, 22 अगस्त को रिलीज़ होने वाला है। अगर आपने इसका सीज़न 1 देखा है तो सीज़न 2 देखने की जिज्ञासा आपके मन में बढ़ जाएगी।

पॉज़िटिव पॉइंट

शो के पॉज़िटिव पॉइंट की बात करें तो सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है जॉन सीना का रोल। यहाँ उन्होंने शानदार एक्टिंग परफॉर्मेंस दी है। शो के सभी सपोर्टिंग कास्ट ने कमाल की एक्टिंग की है। जिस तरह से यह मीटिंग करके टीमवर्क के साथ अपने मिशन को पूरा करते हैं उसे देखने में मज़ा आता है। फैमिली के साथ यह सीरीज़ नहीं देखी जा सकती क्योंकि यहाँ पर काफी एडल्ट सीन्स देखने को मिलते हैं। अगर आपको सुपरपावर देखने का शौक है, तो यहाँ तरह-तरह के सुपरपावर देखने को मिलेंगे ।

निष्कर्ष

अगर आपको एंटरटेनमेंट, डार्क कॉमेडी, एक्शन, थ्रिलर, सुपरपावर जैसी चीज़ें देखने का शौक है, तो आप इस सीरीज़ को हिंदी डबिंग के साथ जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यह एक कंप्लीट एंटरटेनमेंट पैक है। बस आपको थोड़ा शुरुआत में इसे समय देना होगा। कुछ समय बाद यह बुलेट ट्रेन की स्पीड के साथ ऐसी चलती है जो पूरी तरह से दर्शकों को इंगेज कर लेती है।

READ MORE

Aneet Padda: सैय्यारा फिल्म की वाणी (अनीत पडडा) कौन है जिसने आते ही थियेटर्स में आग लगा दी

Upcoming Movies 25 July: सन ऑफ सरदार, अफरा तफरी, द फनटैस्टिक फोर और महावतार नर्सिम्हा जैसी फिल्मे आपके हफ्ते को बनाएंगी खास

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now