ला ब्रिया सीजन 2 और 3 की हिंदी डबिंग रिलीज़ डेट

JioHotstar La Brea Season 2 & 3 Hindi Dubbed Release Date

JioHotstar La Brea Season 2 & 3 Hindi Dubbed Release Date:ला ब्रिया एक अमेरिकन साइंस फिक्शन शो है इस सीरीज का सीजन 1 पहले ही जियोहॉटस्टार पर हिंदी डब के साथ रिलीज कर दिया गया है सीजन 1 को देखने के बाद लोगों को अब इसके सीजन 2 और 3 के हिंदी डबिंग का इंतजार है तो आईए जानते हैं कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ला ब्रिया को हिंदी डबिंग के साथ पेश किया जाएगा।

ला ब्रिया सीजन 2 और 3 हिंदी डबिंग

जिन लोगों ने भी इसे हिंदी डबिंग के साथ देखा है उन सभी को यह सीरीज बहुत पसंद आ रही है और सीरीज देखने के बाद उन्हें इंतजार है इसके सीजन 2 और 3 का वैसे तो सीजन 2 और 3 इंग्लिश में उपलब्ध है पर अभी ये दोनों हिंदी में रिलीज नहीं किए गए हैं।

सीजन 2 की आधिकारिक रूप से हिंदी डबिंग की रिलीज की जानकारी किसी भी प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं है क्योंकि सीजन 2 पहले ही इंग्लिश में रिलीज हो चुका है। अब इसे हिंदी डबिंग के साथ रिलीज किया जाना है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शो के दूसरे और तीसरे सीजन की हिंदी डबिंग कंप्लीट कर ली गई है।

पर अभी इस बात की कन्फर्मेशन नहीं मिल पाई है,कि इन दोनों सीरीज को कब तक रिलीज किया जायगा। संभावना यही है कि इसी महीने के अंत में इन दोनों सीरीज को एक साथ रिलीज किया जा सकता है। रिलीज कभी भी हो खैर इस महीने ना सही मई के महीने में ही देखने को मिल जाएगी। पर जो यहां पर सबसे अच्छी बात है वह यह है कि इन दोनों सीजन की हिंदी डबिंग कंप्लीट हो चुकी है। जो इसके सीजन वन को देखने वाले दर्शकों के लिए एक राहत भरी खबर है।

सीजन वन के जैसा ही सीजन 2 और 3 हिंदी डबिंग के साथ जिओहॉटस्टार पर ही स्ट्रीम किया जाना है। सीजन 2 में टोटल 14 एपिसोड है अगर सीजन 3 की बात की जाए तो इसमें टोटल 6 एपिसोड देखने को मिलेंगे

READ MORE

रणबीर इलाहाबादिया कब करेंगे वापसी?

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now