Landman All Episodes Review Hindi:पेट्रोलियम इंडस्ट्री की सच्चाई दिखाती ये सीरीज बिलकुल मिस न करना

Landman

लैंडमैन नाम की सीरीज प्राइम वीडियो पर हिंदी में रिलीज कर दी गई है। यहाँ तेल मजदूरों और इनके अमीर मालिकों की कहानी को दर्शाया गया है। यहाँ टोटल 10 एपिसोड हैं, नौ एपिसोड की लंबाई 45 से 60 मिनट के बीच की होने वाली है, दसवां एपिसोड 1 घंटा 20 मिनट का है। लैंडमैन अच्छी हिंदी डबिंग के साथ डिज्नी+हॉटस्टार के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। आइए जानते हैं क्या खास है इस सीरीज में, अपने इस रिव्यू के माध्यम से।

कहानी

सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि इसे परिवार के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता। जिसकी एक सबसे बड़ी वजह ये है कि यहाँ गाली-गलौज और एडल्ट सीन देखने को मिलते हैं। पूरे शो में बिली बॉब थॉर्नटन की शानदार एक्टिंग है। ऑयल इंडस्ट्री का नाम तो बहुत सुना होगा, भारत में हर साल लाखों लोग गल्फ की ऑयल इंडस्ट्री में नौकरी करने जाते हैं।

शो में बहुत बारीकी से दिखाया गया है कि ऑयल इंडस्ट्री किस तरह से काम करती है, इनके मालिकों को किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की क्या परेशानियाँ होती हैं। इन्हीं सब बातों को हमारे सामने लैंडमैन पेश करती है। शो दिखाता है कि जो आम इंसान अपनी गाड़ी में तेल डलवाता है, वो तेल आखिर आता कैसे है, बनाया कैसे जाता है, क्या-क्या करना पड़ता है इन तेल इंडस्ट्री के मालिकों को मार्केट में बने रहने के लिए। शुरुआती तीन एपिसोड आपका मनोरंजन करने में कामयाब रहते हैं। तीन एपिसोड की ये दुनिया दर्शकों को जकड़ लेती है, आगे के सात एपिसोड देखने के लिए मजबूर कर देती है।

Landman
Pic Credit Landman

पॉजिटिव पॉइंट

मसाला एक्शन सीरीज या फिल्मों को देखने वाले लोगों को लैंडमैन से निराशा ही मिलने वाली है क्योंकि यह उन दर्शकों के लिए नहीं बनी है। लैंडमैन को मुख्य रूप से ड्रामा पसंद करने वाली जनता को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। अच्छी एक्टिंग के साथ जिन दर्शकों को स्लो पेस ड्रामा देखना अच्छा लगता है, वो इस शो से खुद को पूरी तरह से जोड़ लेंगे। लैंडमैन को देखते समय जिन दर्शकों ने Mad Max: Fury Road (2015) फिल्म को देखा है, उन्हें इस फिल्म की याद जरूर आएगी। शो का ड्रामा और सभी कैरेक्टर इंटरेस्टिंग हैं।

निष्कर्ष

एक अच्छे कैरेक्टर डेवलपमेंट और गन पॉइंट वाले सीन, शानदार ड्रामा, बढ़िया प्रोडक्शन वैल्यू के साथ ये सीरीज देखी जा सकती है। मेरी तरफ से इस सीरीज को 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

They call him OG Review hindi:क्या है कमी ? पवन कल्याण और इमरान हाशिमी की They Call Him OG में

National Film Awards 2025 Winners List: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025, विजेताओं की पूरी लिस्ट

Sixer Season 2 All Episodes Reviewजानिए क्रिकेट, ड्रामा और मनोरंजन का धमाकेदार मिश्रण या फिर है एक फ्लॉप शो

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts