भारत की फिल्म इंडस्ट्री न जाने कितने बेहतरीन कलाकारों से भरी हुई है और उन्ही बेहतरीन कलाकारों में एक नाम ऐसा भी है जिसे आप किसी एक फील्ड के लिए नहीं बल्कि कई सारी क्वालिटीज के लिए जानते है। चाहे एक बेस्ट होस्ट की बात हो या फिर धमाल जैसी फिल्म में Manav Shriwastav का रोल,आप को जो नाम याद आएगा वो है Javed Jaffery का। ये फिल्म इंडस्ट्री का वो कलाकार है जिसकी पहली फिल्म में इसी नए कलाकार के सजेशन पर भारत की ऑडीयंस को गाने में रैप डाल कर, रैप से परिचित कराया गया था।
जावेद जाफरी ने B Town Boliyan के द्वारा लिए गए एक इंटरव्यू में अपने जीवन के कई अनसुने किस्से हम सबके साथ शेयर किये उन्ही मे से कुछ जानकारी हम आपके लिए इस आर्टिकल में लेकर आये है।
1-जावेद जाफरी ने अपनी पहली फिल्म मेरी जंग के गाने “बोल बेबी बोल” से इंडिया में की रैप की शुरुआत –
जावेद जाफरी ने अपनी पहली फिल्म के दौरान के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए एक किस्सा बताया की जब उनकी फिल्म के गाने बोल बेबी बोल की शूटिंग हो रही थी तब डायरेक्टर सुभाष घई को जावेद जाफरी ने उस गाने में रैप का हिप हॉप इफ़ेक्ट देने के लिए सजेशन दिया था लेकिन सुभाष घई ने पूरी तरह से इंकार कर दिया था और गाने को सिंपली शूट किया गया लेकिन इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर प्यारेलाल लक्ष्मीकांत जी ने जावेद के सुझाव पर गौर करते हुए पूरा गाना तो नहीं बदला लेकिन बीच में थोड़ा सा रैप डाला और वो इफ़ेक्ट लोगों को खूब पसंद आया।
इस प्रकार बोल बेबी बोल सॉन्ग से पहली बार हिंदी सिनेमा में रैप की शुरुआत आज से लगभग 34-35 साल पहले हुई थी।
2- डांसिंग में ऑल इंडिया चैंपियन होने के बाद भी एक्टिंग के लिए नहीं था विचार –
Photo Credit – Instagram
जावेद जाफरी के बारे में ये सच आपको कर देगा हैरान की अभिनय की दुनिया में श्रेष्ठता रखने वाले कलाकार ने कभी भी अभिनय की दुनिया में आने का ख्याल तक मन में पैदा नहीं किया था। अपने इंटरव्यू में बताया की कॉलेज के दिनों में कई तरह के कॉलेज फंक्शन और प्रोग्राम्स में इन्होने रोल भी किये है और एक डांसर की तरह परफॉर्म भी कई बार किया था और अपने कॉलेज डेज में ही एक डांसर की तरह ऑल इंडिया चैंपियन शिप भी अपने नाम कर ली थी लेकिन एक्टिंग में जाने का बिलकुल भी इरादा नहीं था।
3- जावेद जाफरी की जर्नीलिस्ट दोस्त ने 1985 में मेरी जंग में एक डांसर की रिक्वायर्मेंट पर फिल्म में जाने के लिए किया फोर्स –
जावेद जाफरी अपनी कॉलेज लाइफ को एन्जॉय करने में मस्त थे और करियर बनाने के लिए फिल्मी दुनिया का ख्याल भी इनके मन में नहीं था। एक दिन इनकी दोस्त जिसका नाम आभा था और वो रिपोर्टर थी जावेद को बताया की सुभाष घई को एक लडके की तलाश है जो एक्टिंग और डांसिंग में अच्छा हो, जावेद ने कुछ खास ध्यान नहीं दिया लेकिन इनकी इस दोस्त ने जबरदस्ती इनका डांसिंग चैंपियनशिप का सर्टिफिकेट और कॉलेज टाइम के कई बेस्ट एक्टर के सर्टिफिकेट लेजाकर जमा कर दिये और उसके बाद जावेद को सुभाष घई का कॉल लैटर आगया।
इस प्रकार इस महान कॉमेडियन ने पहली बार अभिनय की दुनिया में कदम रखा और एक सफल कलाकार बनने का सफर पूरा किया।
दो भाई मिलकर बनाते है ,ऐसी उलझी फिल्मे जो आपके दिमाग की बत्ती गुल कर दें