हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की अपकमिंग फिल्म ‘जटाधारा’ का टीजर आया था, जो लोगों को खूब पसंद आया। अब मेकर्स ने एक और सरप्राइज दिया है, दिव्या खोसला कुमार की एंट्री! जी हां, ये हसीना अब इस फिल्म का हिस्सा बन चुकी हैं। ज़ी स्टूडियोज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उनका फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया, और कैप्शन था कुछ ऐसा कि “हर अंधकार को एक सितारे की जरूरत होती है”।
फिल्म में उनका किरदार ‘सितारा’ नाम का है, जो काफी इंट्रेस्टिंग लग रहा है। अगर आपने पोस्टर देखा तो पता चलेगा, दिव्या 90s स्टाइल की साड़ी में नजर आ रही हैं, उनका सादगी भरा लुक जो फैंस को दीवाना बना रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म एक थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें सोनाक्षी और सुधीर की जोड़ी पहली बार साथ आ रही है।
क्या खास है दिव्या का रोल?
दिव्या खोसला कुमार को हम सभी जानते हैं उनकी फिल्मों जैसे ‘यारियां’ और अब ‘एक चतुर नार’ से, जो 12 सितंबर को रिलीज हो रही है। लेकिन जटाधारा में उनका अवतार कुछ अलग है। पोस्टर में वो ऊपर की तरफ देख रही हैं, जैसे कोई रहस्य खोज रही हों।
इंडिया टुडे के अनुसार, फिल्म के डायरेक्टर वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने इसे एक मिस्ट्री थ्रिलर बताया है जहां दिव्या का रोल कहानी को नया ट्विस्ट देगा। साथ में शिल्पा शिरोडकर, सुभलेखा सुधाकर और राजशेखर अनिंगी जैसे स्टार्स भी हैं।
फैंस तो इसे लेकर पहले से ही एक्साइटेड थे, अब दिव्या की एंट्री से हाइप और बढ़ गया है। अगर आप सोशल मीडिया पर देखें, तो लोगों के कमेंट्स देखकर लगता है कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है!
रिलीज डेट :
फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी, हालांकि एग्जैक्ट डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये तेलुगु-हिंदी डुअल लैंग्वेज प्रोजेक्ट है, जो ऑडियंस को सरप्राइज देगा।
प्रोडक्शन टीम ने टीजर के बाद अब ये अपडेट देकर प्रमोशन को तेज कर दिया है। अगर आप मूवी लवर हैं, तो जटाधारा को अपनी वॉचलिस्ट में ऐड कर लीजिए। दिव्या, सोनाक्षी और सुधीर की तिकड़ी क्या कमाल करेगी, ये देखना बाकी है।
READ MORE
Lyn And Lee Soo Divorce: 11 साल के बाद दंपत्ति ने लिया तलाक,क्या है वजह आईए जानते हैं
Bigg Boss 19: इस सीजन के कंटेस्टेंट्स की नेट वर्थ का खुलासा, कौन है सबसे अमीर?