19 नवंबर 2021 मे तमिल भाषा की एक साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म थिएटर्स में रिलीज की गई थी जिसे दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था।
इस फिल्म में आपको खूब सारा ट्रेलर सस्पेंस मिस्ट्री और साइंस से जुड़ा हुआ कंटेंट देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी लिखी है मनो कार्तिकेयन ने और इन्हीं के द्वारा फिल्म को निर्देशित भी किया गया है। उनकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको अपने कीमती समय में से 2 घंटे 26 मिनट का टाइम निकालना होगा।
VIDEO CREDIT ZEE CINEMA
ये एक बेहतरीन फिल्म है जिसमें आपको कार्तिकेय थिल्लाई की सिनेमैटोग्राफी और घिबरन का म्यूजिक मिलेगा जो वाकई में इस फिल्म को एक अलग लेवल का बनाते हैं। फिल्म का प्रोडक्शन थिरुकुमारन एंटरटेनमेंट और जेन स्टूडियो के द्वारा किया गया है जिसके प्रोड्यूसर है सी वी कुमार।
आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी, और क्यों आपको यह फिल्म टीवी पर देखनी चाहिए।
फिल्म की कहानी-
बात करें अगर इस फिल्म की कहानी की तो इसमें आपको गौतम (सतीश कुमार) नाम के एक न्यूरोसर्जन की कहानी देखने को मिलेगी जिसे एक ऐसी लड़की से शादी करनी पड़ती है जिससे उसे बिल्कुल भी लगाओ या फिर प्यार नहीं होता है।
लेकिन आगे कहानी में जो ट्विस्ट आते हैं वह इस फिल्म को मस्ट वॉच कैटेगरी में ले जाते हैं।
दरअसल गौतम की पत्नी मृणालिनी, जिससे गौतम ने बिना प्यार के शादी की है, इस शादी में ऐसी सिचुएशन पैदा हो जाती है की गौतम को अपनी पत्नी को हर हाल में प्रोटेक्ट करना ही पड़ता है।
बिना किसी प्यार के भी जो प्यार भरी कहानी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी वो आपको इस फिल्म से जोड़कर रखेगी।
इस कहानी का मेन बेस ये है कि प्यार की कमी के कारण गौतम की पत्नी मृणालिनी अपने पति को छोड़कर तो चली जाती है लेकिन एक रहस्यमयी व्यक्ति है जो मृणालिनी को मारना चाहता है तभी आपको पति का जो प्यार देखने को मिलेगा वह इस फिल्म का पॉजिटिव प्वाइंट है।
पत्नी जो उसे छोड़कर चली गई है उसे बचाने के लिए गौतम जो एक न्यूरोसर्जन है, उसमें क्या-क्या बदलाव आते हैं और किस तरह से अपनी पत्नी को बचाता है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
क्यों देखें ये फिल्म?
अगर आपकी अरेंज्ड मैरिज है वह भी बिना प्यार वाली तो आपको यह फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए। फिल्म में दिखाया गया है कि वह रिश्ते जिनकी शुरुआत बिना प्यार के होती है उनको भी अगर हम चाहे तो कितना खूबसूरत और कीमती बना सकते हैं।
फिल्म मे आपको बहुत सारे ऐसे सीन दिखाए जाएंगे जिससे आप पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे। एक वाचेबल फिल्म है जिसे आपको जरुर देखना चाहिए अगर आपको एक ऐसी कहानी देखने में इंटरेस्ट है जिसमें थ्रिलर सस्पेंस मिस्ट्री के साथ एक सच्चे व्यक्ति की कहानी देखने को मिले।
कब और कहां देखें ये फिल्म?
इस फिल्म की इनिशियल रिलीज थिएटर्स में की गई थी प्रमोशन की कमी की वजह से तब बहुत ज्यादा लोग इस फिल्म को इंजॉय नहीं कर पाए थे लेकिन ये मस्ट वॉच केटेगरी की एक फिल्म है जिसे आपको जरुर देखना चाहिए अच्छे एक्सपीरियंस के लिए।
आपको बता दें इस फिल्म का पहली बार टीवी प्रीमियर किया जा रहा है जो आपको 24 दिसंबर 2024 को ज़ी सिनेमा के टीवी चैनल पर देखने को मिल जाएगी। जिसका प्रीमियर 5:30 pm पर किया जायेगा।
READ MORE
Moonwalk:कॉमेडी ड्रामा और क्राइम का तालमेल निराश करती है या देती है मनोरजन का डोज