जिन दर्शको ने जानवर वेबसीरीज देख ली है वो सब जान चुके होंगे के गाँव के सभी खोये हुए लोगो को कैलाश ने मारा था अब कैलाश आखिर ऐसा क्यों करता है आइये जानते है।
एंडिंग एक्सप्लेन स्पॉइलर अलर्ट!
मेरा नाम आमिर है और मै एक प्रो फिल्मी हूँ जब मैंने पहली बार कैलाश को पुलिस स्टेशन में देखा तब से शक था के इसका आगे चलकर शो में महत्वपूर्ण रोल होने वाला है। सबसे पहले जानते है कैलाश का मेन्टल स्तर कैलाश नीची जाति का गरीब इंसान है जिसे इस समाज ने वो इज्जत नहीं दी जिसका वो हकदार था लोगो के द्वारा इसे हमेशा नीचा फील करवाया गया। बस एक हेमंत ही था जो कैलाश को इंसानो की तरह देखता था न की चाय ढोने वाला एक नौकर।
अब कैलाश ने वो मर्डर क्यों किये इसके पीछे इसकी मेन्टल कंडीशन आती है। कैलाश का छोटा भाई मंदा को प्यार करता था मंदा अपने घर से भाग कर इसके भाई से शादी करने के लिए आती है भाई की एक एक्सीडेंट में मौत होने के कारण मंदा की शादी नहीं हो पाती और अब वह अपने घर वापस भी नहीं जा सकती थी क्युकी वह घर से भाग कर आयी थी तब कैलाश मंदा से शादी कर लेता है मंदा और कैलाश दोनों की एक लड़की होती है कैलाश की आर्थिक स्तर इतना मज़बूत नहीं है मंदा एक खूबसूरत लड़की है जिस पर गाँव वालो की बुरी नज़र हमेशा बनी रहती है एक दिन जब कैलाश घर आता है तब वह मंदा पास एक फोन देखता है और पूछता है के ये फोन तुम्हे कहा से मिला तब मंदा कैलाश से कहती है के मैंने ये अपने कमाए हुए पैसो से लिया है कैलाश कहता है के तुमने धंदा करवाना शुरु कर दिया है तब मंदा कहती है के नहीं जो लोग मेरे साथ सोना चाहते थे मैंने सोने के बदले उनसे पैसे लिए है तब कैलाश को अपनी गरीबी पर रोना आता है और गाँव में मौजूद इंसान के भेष में जानवर बने लोगो पर गुस्सा इसके बाद कैलाश और मंदा इस धंदे में एक साथ जुड़ जाते है और लोगो को ब्लैकमेल कर के पैसा उठते है।
एक दिन मंदा अपने आशिक के साथ भाग जाती है तब कैलाश एक एक कर के उन सभी लोगो को मारना शुरू कर देता है जो मंदा के साथ सोये थे। कैलाश इंसान से जानवर बन जाता है पुलिस के द्वारा लाख पूछे जाने पर भी वो अपना मुँह नहीं खोलता पर कैलाश जनता था के हेमंत उसको इंसान समझता है और ये भी अच्छे से जनता था के उसके जेल जाने के बाद हेमंत उसकी बेटी को अपने साथ रख लेगा।
कैलाश को साइको किलर बनाने में कुछ हद तक हमारा समाज ज़िम्मेदार था।
READ MORE
Kantara Chapter 1:जाने इन 10 पॉइंट में कांतारा चैप्टर वन देखनी है या नहीं
Idli Kadhai movie review:धनुष का भावुक किरदार परंपरा और स्वाद जाने क्या है ख़ास