Zee5 Janaawar Web Series Review:जनावर छत्तीसगढ़ आदिवासी पुलिस की कहानी में क्या है ख़ास ?

Janaawar

ज़ी ५ पर ६ एपिसोड के साथ जनावर नाम का शो रिलीज़ हुआ है जिनके सभी एपिसोड की लेंथ लगभग २५-२५ मिनट के हैं। कहानी भुवन अरोड़ा के इर्द-गिर्द घूमती है जो पेशे से एक पुलिस वाला है। आइये जानते हैं कैसा है यह ज़ी ५ का शो, क्या ये हमारा और आपका कीमती टाइम डिजर्व करता है।

जनावर शो की कहानी

मध्य प्रदेश से सटा हुआ स्टेट छत्तीसगढ़, जहां छांद नाम का एक काल्पनिक गांव है। हम सब जानते हैं कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज बहुत पाया जाता है। ऐसे ही आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखता है भुवन अरोड़ा। इनकी पत्नी गर्भवती है और ये पत्नी की देखभाल के लिए छुट्टी लेना चाहता है, पर दुर्भाग्यवश इनकी छुट्टी कैंसिल कर दी जाती है।

छुट्टी कैंसिल होने के पीछे की वजह एमएलए का रिलेटिव गायब होना, जिसे इन्हें ढूंढना है। अब वो शख्स जो गायब हुआ है, उसे क्यों और किसने गायब किया है? क्या वो मर चुका है या ज़िंदा? गायब करने के पीछे की वजह क्या है? इन्हीं सब बातों को शो में आगे दिखाया गया है। गायब हुए इंसान से कब यह शो सीरियल किलर में बदल जाता है, जहां चोरी, सर कटी हुई लाश जैसी चीज़ें शो में और रोमांच भर देती हैं।

पॉजिटिव और निगेटिव पॉइंट

६ एपिसोड की इस सीरीज की सबसे अच्छी बात ये है कि इसके एपिसोड की लेंथ बहुत कम है, जो बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ता है बिना बोर किए। यहां कहीं पर भी एक पल के लिए बोरियत महसूस नहीं होती। दूसरी अच्छी बात शो की ये रही कि इसे बिना वजह सीजन २ के लिए घसीटा नहीं गया। जो भी था, इसी शो में कहानी को खत्म कर दिया गया है।

निगेटिव पॉइंट पर अगर नजर डालें, तो जो दर्शक शो में एक तगड़ा ट्विस्ट देखने की कल्पना कर रहे हैं, उन्हें यहां ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा। इस तरह के पहले भी कई ओटीटी पर शो देखे जा चुके हैं। जिन दर्शकों ने पहले भी इस तरह के शो देख रखे हैं, उनके लिए आसान हो जाएगा प्रेडिक्ट करना कि आगे क्या होने वाला है। कास्ट सिस्टम को एक बार फिर से शो के माध्यम से रिपीट किया गया है, वो भी इस तरह से कि एक ५ साल का बच्चा भी इसे समझ सके। शो में क्रिमिनल साइकोलॉजी को जिस ढंग से दिखाया गया है, वो देखने में अच्छा लगता है।

निष्कर्ष

शो के सभी एक्टर का काम अच्छा है। सिनेमाटोग्राफी और एडिटिंग को देखते हुए टेक्निकल शो शानदार बनकर तैयार हुआ है। जंगल वाले सभी सीन देखने में अच्छे लगते हैं। जो भी दर्शक क्रिमिनल साइकोलॉजी के बारे में ज्यादा जानने में रुचि रखते हैं, वो इस शो में इन्वेस्ट हो सकते हैं। बिना बहुत ज्यादा एक्सपेक्टेशन के यहां बहुत ज्यादा ट्विस्ट और टर्न देखने को नहीं मिलते हैं। परिवार के साथ इसे न देखें, वजह ये है कि शो गालियों से भरा हुआ है। मेरी तरफ से इस शो को दिया जाता है पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।

READ MORE

नेटफ्लिक्स पर हिंदी में फहद फ़ाज़िल और कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म “ओडम कुथिरा चाडम कुथिरा”

एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 रिलीज हो गया है?

Alice In Borderland Season 3 Review:क्या पिछले दोनों सीजन से बेहतर है एलिस इन बॉर्डरलैंड सीज़न 3

Landman All Episodes Review Hindi:पेट्रोलियम इंडस्ट्री की सच्चाई दिखाती ये सीरीज बिलकुल मिस न करना

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts