जेमी लीवर ने बताया कैसे लोग उन्हें चुड़ैल कहते थे और गोरा होने की सलाह देते थे

By Anam
Published: Sun Jun, 2025 2:58 PM IST
Jamie Lever Trolled

Follow Us On

बॉलीवुड कॉमेडियन जॉनी लीवर ने अपनी कॉमेडी स्किल से एक अलग मुकाम हासिल किया है, वहीं उनकी बेटी जमी लीवर भी पिता की तरह कॉमेडी और मिमिक्री करती हैं। पर हाल ही में एक इंटरव्यू में जैमी लीवर ने बीते दिनों के किस्से बताएं और बताया कि उन्हें लोग हल्दी उबटन लगाने की सलाह देते थे ताकि वह गोरी हो जाए और यही नहीं उन्हें चुड़ैल भी कहा जाता था।

ट्रोलर को दिया करारा जवाब:

जॉनी लीवर अपनी कॉमेडी स्किल और मिमिक्री टैलेंट के लिए जानी जाती हैं। वह बड़े से बड़े बॉलीवुड स्टार्स की मिमिक्री बहुत सफाई से करती हैं। हाल ही में जैमी ने हाऊटरफ्लाई के साथ पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी के एक कड़वे सच को शेयर किया।

Jamie Lever

उन्होंने बताया कि वह सांवले रंग की वजह से काफी ज्यादा ट्रोलिंग का शिकार हुई है।उन्हें लोग कमेंट करते थे ‘काली है’, ‘चुड़ैल लगती है बदसूरत है’ ‘तुझे काम नहीं मिलेगा तू मर क्यों नहीं जाती’। यहां तक की यह भी कहा गया कि ऐसी शकल वाली लड़कियों को काम नहीं मिलता।उन्होंने बताया इस तरह के बहुत सारे कमेंट का उन्हें सामना करना पड़ा।

घर में कहा गया लंबा कुर्ता पहनो:

जेमी बताती है कि उन्हें अपनी बॉडी के लिए भी काफी ज्यादा इनसिक्योरिटी फील होती थी, उनके हिप्स का शेप काफी ज्यादा बड़ा था जिसकी वजह से उनके घर वाले भी कहते थे कि उन्हें लंबे कुर्ते और ड्रेस पहनना चाहिए।

Jamie Lever Photo

हेवी बॉडी होने की वजह से जेमी ने इंडस्ट्री में टीके रहने के लिए काफी ज्यादा वर्कआउट किया है और यह उनकी पुरानी तस्वीरों को देखकर साफ पता चलता है।

डार्क स्किन एक बड़ा मुद्दा:

जैमी ने बताया भारत में डार्क कलर एक बड़ा मुद्दा है।वह खुद यह देखते हुए बड़ी हुई है जब उनसे कहा जाता था कि चेहरे पर उबटन मलों,हल्दी लगाओ।उन्होंने कलरिज्म को एक बड़ा इशू बताया।जो शायद बहुत हद तक बिल्कुल सही बात है।

बात करे जैमी के वर्क की तो वह सोशल मीडिया पर अपनी कॉमेडी वीडियो के लिए तो जानी ही जाती है साथ ही वह किस किसको प्यार करूं(2015),हाउसफुल 4(2019) और भूत पुलिस(2021) जैसी फिल्मों में नजर आई साथ ही कॉमेडी सर्कस जैसी शोज का भी हिस्सा रही।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Ahan shetty : बॉर्डर 2 के बाद अहान शेट्टी के हाथ लगी एक और फिल्म।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read