Jackdaw:एक पार्सल ने कैसे बदल दी जैक की जिंदगी

Jackdaw Movie REVIEW hindi

Jackdaw Movie REVIEW hindi:ये एक ब्रिटिश एक्शन थ्रिलर फिल्म है। एक घंटे बत्तीस मिनट की इस फिल्म में हमें ढेर सारा एक्शन के साथ रोमांच भी देखने को मिलने वाला है। कहानी “जैक” जो की आर्मी से रिटायर है और ये अपने छोटे भाई की देखभाल करने के लिए इंग्लैण्ड लौटता है। इसकी माँ की मौत के बाद वो थोड़ा डिप्रेशन में चला जाता है।

इसे पैसो की बहुत ज़रूरत है और पैसा कमाने के लिए वो अपने दोस्त का पार्सल डिलिवर्ड करने जाता है। अब इस पार्सल की वजह से फिल्म में एक नया ट्विस्ट और टर्न निकल कर आता है जहा पर ये फिल्म और भी रोमांचित हो जाती है। इन्ही सब के बीच जैक का भाई भी लापता हो जाता है। अब जैक के भाई को कोई लेजाता है, या फिर वो खुद कही चला जाता है ,आखिर ऐसा क्या है उस पार्सल में जो जिसकी वजह से जैक की मुसीबते बढ़ती जा रही है।

Jackdaw Movie Review Hindi

pic credit imdb

जिस तरह से फिल्म की शुरुवात होती है उसे देख कर ऐसा लगता है के ये फिल्म लास्ट तक हमें ऐसे ही मज़ा देती रहेगी। पर टाइम के साथ पता लगता है के जितना हमने इस फिल्म से आशा की थी उतना हमें इस फिल्म ने डिलिवर्ड नहीं किया।

कोरियोग्राफी और बीजीएम ठीक है बहुत ज़ादा एक्शन सीन नहीं है पर जो भी दिखाये गए है वो ठीक है। फिल्म में कुछ ऐसी भी चीज़े दिखायी जाती है जिनपर विश्वास करना आम इंसान के लिए थोड़ा मुशकिल हो जाता है।इसकी प्रोडक्शन वैलु काफी कम है जो की देख कर ही लगता है।

Jackdaw Movie Review Hindi

pic credit imdb

ये सब चीज़े जानने के लिए आप को ये फिल्म देखनी होगी फिल्म की कहानी साधारण है आप इसे बहुत अच्छा नहीं कह सकते। फिल्म में आपको थ्रिल के साथ एक्शन और रेसिंग भी देखने को मिलती है। ये फिल्म आपको प्राइम विडिओ पर तमिल,तेलगु,हिंदी और इंग्लिश में देखने को मिल जायेगी अगर आपके पास देखने को कुछ नहीं है तब आप इस फिल्म को अपना टाइम दे सकते है।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush