प्यार मोहब्बत दोस्ती का खूबसूरत अहसास इश्क़ विश्क रिबॉन्ड

Ishq Vishk Rebound Review in hindi

Ishq Vishk Rebound Review in hindi:इश्क़ विश्क रिबॉन्ड नाम की फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी गयी है कैसी है ये फिल्म क्या आपको ये फिल्म देखनी चाहिए भी या नहीं इसके लिए पढ़िए हमारा ये फिल्म रिव्यु।

एक घंटा छियालीस मिनट की ये फिल्म आपको एक दम फ्रेश कंटेंट देने वाली है अगर आप की ऐज 18 से 25 के बीच है और आप प्यार मोहब्बत के चक्कर में पड़े हुए है तो इस बात की तो गारंटी है के ये फिल्म आपको खूब पसंद आने वाली है।


फिल्म में तीन बचपन के दोस्तों की जर्नी को दिखाया गया है राघव,सनाया,साहिल। सनाया और साहिल दोनों एक दूसरे से मोहब्बत करते है। पर कुछ ऐसा फिल्म में ट्विस्ट आता है के सनाया और साहिल को अलग होना पड़ जाता है।

इसके बाद फिल्म में राघव के करेक्टर में ट्विस्ट और टर्म ड्रामा प्यार इमोशन सब कुछ देखने को मिलता है अब ये टर्म और ट्विस्ट क्या होते है फिल्म के, इसको जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी। एक बात और यहाँ पर एड करना चाहेंगे के अगर आप किसी भी ऐज ग्रुप के हो और आपको यंग एडल्ट ड्रामा देखने का शौक है तब आप इस फिल्म को बिलकुल भी मिस न करें।

फिल्म की कहांनी आपको जरूर पसंद आएगी क्युकी फिल्म की कहानी को आज के दौर के हिसाब से प्रजेंट किया गया है।

जिस तरह से एक रिलेशन में फिल्म में ट्विस्ट और टर्म को दिखाया गया है वो सब कुछ आपको पूरी फिल्म में बांध कर रखते है। जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है

आपको ये फिल्म अपनी तरफ आकर्षित करती जाती है फिल्म में पहले हिस्से में आपको अच्छी कॉमेडी भी देखने को मिलती है।

क्यूट सी फ्रंडशिप के साथ-साथ फिल्म में आपको कुछ सरप्राइज़ करेक्टर भी देखने को मिलते है। जो सरप्राइज़ करेक्टर स्क्रीन पर आते है तब इनको देख कर आपका दिल खुशी से उछाल मारेगा। फिल्म के सभी करेक्टरो को बहुत ही अच्छे से दिखाया गया है फिर चाहे वो रिलेशन शिप को लेकर हो या फैमिली ड्रामा को लेकर हो।

टिप्स बहुत टाइम के बाद रोमांटिक जोनरा को वापस ले कर आया है जो की बहुत टाइम से हमें सिनेमा घरो में देखने को नहीं मिल रहा था। फिल्म पूरी तरह से एंटेरटेनिंग है फनी है फिल्म के सभी कलाकारों ने बहुत अच्छी एक्टिंग की है।

2 1

फिल्म के सभी सांग की कोरियोग्राफी बहुत अच्छे से की गयी है। फिल्म की प्रोडक्शन वैलु काफी अच्छी है सेट डिजाइन लोकेशन सब कुछ बहुत बढ़िया है।


इस फिल्म को अगर आप सिनेमाघर में देखने जाते है तो ये फिल्म आपको बहुत इंटरटेन करने वाली है। फिल्म के सभी एक्टर एकदम फ्रेश है जिनकी परफॉर्मेंस को एक बार देखना तो बनता ही है।

Lovely Runner टाइम ट्रेवल कर पहुंच जायेगे दूसरी दुनिया में

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts