काजोल की लाडली निसा देवगन क्या बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी?

by Anam
Is Kajol Daughter Nysa Devgn Set to Debut in Bollywood

Is Kajol Daughter Nysa Devgn Set to Debut in Bollywood:इस साल कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में डेब्यू किया जिसमें कुछ के अभिनय को सराहना मिली तो कुछ दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। अब सबकी नजर अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन पर टिकी है कि आखिर वह कब बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। इस बार काजोल ने अपनी बेटी की प्लानिंग शेयर की, चलिए जानते हैं।

क्या है निसा देवगन की प्लानिंग:

काफी समय से दर्शक यह जानने के लिए उत्साहित थे कि अजय देवगन और काजोल की तरह उनकी बेटी निसा बड़े पर्दे पर कब नजर आएंगी। तो इस बार न्यूज़18 के एक इवेंट में बातचीत के दौरान काजोल ने बताया कि निसा अभी 22 साल की होने वाली है और मुझे लगता है उसने मन बना लिया है

वह अभी नहीं आने वाली। उनकी इस बात से साफ जाहिर हो गया है कि निसा देवगन ने अभी बॉलीवुड में आने का कोई मन नहीं बनाया है। हो सकता है आगे चलकर उनका मन बदले और वह इस पर विचार करें। हालांकि निसा के पिता अजय देवगन ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि बच्चों के साथ कुछ भी निश्चित नहीं होता, उनका मन कभी भी बदल सकता है।

युवाओं को दी सलाह:

काजोल ने बेटी के बारे में बताते हुए नए युवाओं को भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि “हर किसी से मत पूछिए, अगर तुम पूछोगे तो 100 लोग खड़े होकर बोलेंगे तुम्हें यह करना चाहिए, तुम अपनी नाक बदलो, हाथ बदलो, बालों का कलर बदलो”। वह अपनी इस बात से यह समझाने की कोशिश कर रही हैं कि अपने करियर की राय किसी से न लेकर वो करें जिसमें आप काबिलियत रखते हों।

ट्रोलिंग का शिकार होती हैं निसा:

निसा देवगन ज्यादातर पब्लिक प्लेस पर मीडिया द्वारा स्पॉट की जाती हैं। कभी तो वह अपने खूबसूरत लुक्स के लिए तारीफें बटोरती हैं तो कभी उन्हें ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ता है। दरअसल, निसा को कई बार ऐसी हालत में भी देखा गया जिससे अनुमान लगाया कि वह नशे की हालत में हैं, जिस वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ा है। इसके अलावा उनके बोल्ड लुक की वजह से भी उन्हें ट्रोल किया जा चुका है।

निष्कर्ष:

अभी फिलहाल निसा देवगन अपनी निजी जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं। बॉलीवुड में डेब्यू करने का उनका कोई मन नहीं है। वह अपने करीबी दोस्त ओरहान, जिन्हें ओरी के नाम से जाना जाता है, उनके साथ वक्त बिताती हैं और वेकेशन पर लाइफ को एंजॉय करती नजर आती हैं। हाल ही में वह अपने दोस्तों के साथ यूरोप वेकेशन पर थीं।

READ MORE

अमिताभ का डायलॉग”मर्द को दर्द नहीं होता”की याद दिलाती हॉलीवुड फिल्म

5/5 - (1 vote)

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now