क्या आपको लगता है पेनीवाइस (Pennywise) असली है? क्या आपने HBO मैक्स की ओरिजनल वेब सीरीज़ “IT: Welcome to Derry” देखी? जिसमे शामिल है वह जोकर वाला राक्षस जो बच्चों को डरा कर खा जाता है। 27 अक्टूबर 2025 को ‘जियोहॉटस्टार’ पर इंग्लिश के साथ साथ हिंदी भाषा में रिलीज हुई ये सीरीज Stephen King की ‘IT’ किताब का प्रीक्वल है। लेकिन सवाल यह है की क्या ये सीरीज़ किसी सच्ची घटना पर आधारित है? मैंने खूब रिसर्च करी चलिए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं वरना आपकी नींदें उड़ जाएगी।
‘स्टीफन किंग’ की रियल जैसी दुनिया
ये सीरीज पूरी तरह से काल्पनिक है क्योंकि ‘स्टीफन किंग’ (Stephen King) ने 1986 में ‘इट’ (IT) नाम की एक किताब लिखी थी, जोकि डेरी शहर की डरावनी कहानी पर आधारित है, इस कहानी में मौजूद पेनीवाइस कोई असली राक्षस नहीं है बल्कि स्टीफन साहब की कल्पना का कमाल है। 1960s के डेरी में सेट ये प्रीक्वल दिखाता है कि Pennywise कैसे आया था। क्या ये स्पेस से आया हुआ एक एलियन या फिर पिशाच है, जो हर 27 साल में एक बार जागता है इस बात का ज़िक्र किसी न्यूज रिपोर्ट या हिस्ट्री बुक में नहीं है।

स्टीफन खुद कहते हैं की उनकी स्टोरीज सिर्फ रियल लाइफ के डर से इंस्पायर्ड होती हैं, इसी लिए इसमें बचपन का अकेलेपन या शहर के छुपे हुए काले रहस्य शामिल हैं, क्योंकि अगर ये असली होती तो दुनिया में हंगामा मच जाता। स्टीफन ने 50 से ज्यादा किताबें लिखीं हैं और सभी फिक्शन पर आधारित हैं जिसमे डर इतना रियल लगता है कि जैसे हमारे पड़ोस में ही पेनीवाइस घूम रहा हो।
स्टीफन किंग की हर स्टोरी क्यों लगती है सच्ची?
स्टीफन द्वारा लिखी गयी सभी स्टोरीज़ पर क्यों लगता है यकीन कर लूं? क्योंकि इस सीरीज में रियल इमोशंस हैं, जैसे लिली और टेडी जैसे बच्चे स्कूल जाते हैं दोस्त बनाते हैं लेकिन अचानक क्रिएचर के हमले मे फास जाते हैं, ये सब हमारे बचपन के डर जैसा लगता है।
सीरीज़ में दिखाई गयी 1962 की बर्फबारी और एयरफोर्स का B-52 प्रोजेक्ट सब इतिहास से मिलता-जुलता लगता है। स्टीफन ने अमेरिका के कोल्ड वॉर टाइम के डर को अपनी हर एक कहानी में अचे से मिलाया है जैसे रेड अलर्ट या शहर के गायब बच्चे। एक पुरानी अफवाह है कि King को बचपन में डरावनी लोककथाएं सुनाई गईं थी शायद मैंने के जंगलों की।
फिक्शन का मजा ही असली डर है
यह सीरीज़ सच्ची घटना पर आधारित नहीं है बल्कि ये स्टीफन किंग की कहानी का जादू है, जोकि हमें उत्सुक कर देने पर मजबूर कर देता है। IT: Welcome to Derry सीरीज़ में टोटल 8 एपिसोड देखने को मिलेंगे, हालंकि भले ही यह सीरीज़ सच्ची घटना पर आधारित न हो पर इसकी कहानी हमे सिखाती है की असली मॉन्स्टर हमारे मन में होते हैं ‘हम इंसानों के रूप में’, जैसे की वो पुलिस अफसर जिसे उसके काले रंग की वजह से ऊँची पोस्ट पर होने के बावजूद भी इज़्ज़त पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।
READ MORE
The Asset 2025: ड्रग्स, धोखा और एक लड़की की जंग, नेटफ्लिक्स की नई सीरीज “द एसेट” का रिव्यू
Mahabharat: Ek Dharmayudh: भारत की पहली A.i सीरीज़, जानें मज़ेदार बातें


