Is Akshay Kumar career dark now?

Is Akshay Kumar career dark now?

अक्षय कुमार की जो आखरी फिल्म सुपर हिट रही थी वो थी सूर्यवंशम इसके बाद इनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं रही अभी हाल ही में आयी एक बिग बजट फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का भी हाल बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं रहा और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फेल होती हुई नज़र आयी। रक्षा बंधन राम सेतु सेल्फी मिशन रानी गंज ये सभी फिल्मे एक दम फ्लॉप रही थी। सूर्यवंशम के बाद अक्षय कुमार ने हर तरह की फिल्मे की है पर एक भी फिल्म हिट नहीं हो पा रही है।

अक्षय ने किया कॉमेडी ,एक्शन ,हिस्टोरिकल ड्रामा,रियल लाइफ थिरलर फिल्मे

अक्षय कुमार ने हर तरह की फिल्मो में ट्राय किया है पर उनको सक्सेस नहीं मिल पा रही है। लोगो को ऐसा लगने लगा है के अब अक्षय कुमार करियर खतम होने की कगार पर है पर पास्ट में कई बार ऐसा हुआ है के जब-जब अक्षय कुमार का करियर खतम होने की कगार पर होता है तब-तब उनकी कोई एक फिल्म मील का पत्थर साबित होती है और फिर से अक्षय कुमार का करियर चमक जाता है।

साल 2022 की अगर बात की जाए तो अक्षय कुमार की चार फिल्मे रिलीज़ हुई थी बच्चन पाण्ड्य ,सम्राट पृथ्वी राज,रामसेतु,रक्षा बंधन ये चारो फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और कोई खास कमाल करती हुई नहीं दिखी। सन 2023 में अक्षय कुमार की तीन फिल्मे रिलीज़ हुई सेल्फी मिशन रानी गंज omg २ इन तीन फिल्मो में सिर्फ omg २ ही हिट रही थी, बाकि दोनों फिल्मे फ्लॉप रही थी।

अक्षय कुमार ने जिन फिल्मो में मेन लीड में काम किया वो सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही रही अभी हाल ही में आयी अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया का भी हाल कुछ ऐसा ही होता हुआ दिखाई दे रहा है बड़े मिया छोटे मिया की पब्लिसिटी बहुत ज़ोर दार की गयी थी पर फिर भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उतना कारोबार नहीं किया जितना की की इस फिल्म से उम्मीदे थी।

एक टाइम ऐसा भी था जब अक्षय कुमार की हर फिल्म से तीस से पचास करोड़ का फायदा मेकर को हो ही जाता था पर आज का टाइम ऐसा है के अक्षय कुमार की फिल्म में मेकर 100 लगाने से डरने लग गया है गुड न्यूज़,मिशन मंगल, केसरी ,गोल्ड, रुस्तम ,एयरलिफ्ट जैसी हिट फिल्मे देने वाले अक्षय कुमार की फिल्मे आखिर क्यों फ्लॉप होने लगी। 2016 से 2020 के बीच में अक्षय कुमार का गोल्डन पीरियड चला था इनकी सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर हिट रहती है।

अक्षय ने दी थी लगातार 14 फ्लॉप फिल्मे

एक टाइम ऐसा भी आया था जब अक्षय कुमार ने लगातार 14 फ्लॉप फिल्मे दी थी वो अक्षय कुमार के जीवन का एक ऐसा टाइम था जब अक्षय कुमार ने भारत छोड़ कर कनाडा में बसने का प्लान बना लिया था और वो कनाडा में बिजनेस करना चाहते थे फिर अचानक से इनकी फिल्म हेराफेरी,और धड़कन बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गयी ये इनके करियर की एक नयी शुरवात थी। इसके बाद भी अक्षय कुमार की अगर एक हिट फिल्म होती थी तब तीन से चार फ्लॉप फिल्म हो जाती थी। पर अक्षय कुमार के पास काम की कमी कभी भी नहीं रही उनको बैक टू बैक काम मिलता रहा।

अक्षय कुमार से कभी भी मेकर परेशान नहीं हुए

अक्षय कुमार हमेशा अपने सेट पर टाइम से जाते है और टाइम से ही आते है इन्होने अपने प्रोडूसर को कभी भी परेशान नहीं किया ये टाइम के पंचुवल माने जाते रहे है यही एक वजह रही है के अक्षय कुमार प्रोडूसर की पहली पसंद रहे है।

कॉमेडी फिल्मो को उस्ताद अक्षय कुमार

अक्षय कुमार कॉमेडी फिल्मो के उस्ताद रहे है उन्होंने हमें बहुत बेहतरीन कॉमेडी फिल्मे दी है भले ही इनकी कॉमेडी फिल्मे ज्यादा न चली हुई पर दर्शको को अक्षय कुमार की एक्टिंग हमेशा से पसंद आयी है। दीवाने हुए पागल एक फ्लॉप फिल्म थी पर दर्शको ने अक्षय कुमार के काम को बहुत सराहा था। वह दे दना दन और खट्टा मीठा के साथ हुआ था। प्रजेंट में अक्षय कुमार की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही है अक्षय कुमार की फिल्मो का फ्लॉप होने का मतलब ये है के उनको अच्छी स्टोरी नहीं मिल पा रही है एक्टिंग तो अक्षय कुमार ही अच्छी है पर एक अच्छी फिल्म न मिल पाने की वजह से वो फ्लॉप पे फ्लॉप फिल्मे दे रहे है।

मई की इस डेट में रिलीज़ होने जा रही है पंचायत सीजन ३

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment